मोनजीर हसन के रालोजद में आने से पार्टी और मजबूत होगी: उपेंद्र कुशवाहा
मुंगेर,बेगूसराय एवं शेखपुरा जिले के लगभग तीन सौ गाड़ियों की काफिला से हजारो लोगों ने पटना आकर सदस्यता ग्रहण की।
पटना: आज रालोजद प्रदेश कार्यालय पटना में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के समक्ष बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व सांसद रहे मोनजीर हसन ने हजारों समर्थको के साथ राष्ट्रीय लोक जनता दल की सदस्यता ग्रहण की। रालोजद सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने मोनजीर हसन जी को गले लगाते हुए माला व पार्टी का पट्टा एवं सदस्य्ता रसीद हाथों में देकर सदस्यता ग्रहण कराई। मुंगेर,बेगूसराय एवं शेखपुरा जिले के लगभग तीन सौ गाड़ियों की काफिला से हजारो लोगों ने पटना आकर सदस्यता ग्रहण की।
मोनजीर हसन के साथ सदस्यता ग्रहण करने वाले प्रमुख नेताओं में मुख्य रूप से मोहमद मोजाहिद हुसैन,चंद्रभूषण कुशवाहा, दीपू श्रीवास्तव,इरशाद जी,ललन कुमार,विनोद सिंह,खालिद अजीज,कुणाल मोहन गांधी,समीर हसन,फ़ैयाज़ अली,अमीर हसन,बासिम मुखिया,सहनबाज आलम,गीता चौधरी समेत हजारो लोग प्रमुख थे।सदस्यता ग्रहण करने के बाद डॉ मोनाजीर हसन ने कहा की बिहार मे माई समीकरण बनाकर लालू यादव ने मुसलमानो को ठगने का काम किया है लेकिन अब मुस्लिम कुशवाहा की समीकरण बिहार में रंग लाएगी।उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व मे हमलोग बिहार मे पार्टी को एक नंबर की पार्टी बनाएंगे।मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक रणविजय सिंह, जितेंद्र नाथ पटेल , प्रवक्ता फजल् इमाम मल्लिक व राम पुकार सिन्हा,मुख्यालय प्रभारी प्रशांत पंकज, प्रदेश महासचिव सुभाष चंद्रवंशी उपाध्यक्ष अंगद कुशवाहा, हिमांशु पटेल,संजय मेहता, हेमंत कुमार, अनिल यादव,प्रमोद राजपूत समेत पार्टी के सैकड़ो नेता मौजूद थे।