Bihar News: प्रवासी मजदूर को पंजाब से बाहर न निकलने की अपील- त्रिलोक सिंह निषाद
ये सभी हमारे भाई और हिंदुस्तानी है रोजी-रोटी कमाने के लिए किसी भी राज्य में जा सकते हैं
Bihar News In Hindi : पटना सिटी, बिहार सिख फेडरेशन के संस्थापक त्रिलोक सिंह निषाद ने बयान जारी करते हुए कहा कि पंजाब के कुछ लोग प्रवासी मजदूर को पंजाब से निकलने की साजिश रच रहे हैं और सिख हिंदू भाईचारा में दरार पैदा कर रहे हैं किसी एक प्रवासी के गलती के कारण सभी दोषी नहीं इनके साथ गलत व्यवहार करना और पंजाब से निकलना उचित नहीं।
ये सभी हमारे भाई और हिंदुस्तानी है रोजी-रोटी कमाने के लिए किसी भी राज्य में जा सकते हैं लेकिन इतना यह भी जरूरी है कि उस राज्य के नियम कानून और मर्यादा को पालनकर अच्छे नागरिक का उदाहरण पेश करें पंजाब के उन्नति और विकास में इन प्रवासी मजदूरों का बहुत बड़ा योगदान रहा है।
प्रवासी मजदूर अपने खून पसीने से पंजाब की तरक्की और विकास में लगाया है उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। आज प्रवासी मजदूर हैं पंजाब में सारा खेती और फैक्ट्री में काम कर रहे हैं। इसलिए पंजाब की अवाम और पंजाब सरकार से अपील है कि प्रवासी मजदूर को पंजाब से ना निकला जाए।
(For more news apart from Appeal to migrant laborers not to leave Punjab Trilok Singh Nishad news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)