Patna News: PM मोदी ने "राष्ट्र प्रथम" की भावना से देश को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया :चिराग पासवान
आपका संपूर्ण जीवन राष्ट्रसेवा,समर्पण, तपस्या और त्याग का अनुपम उदाहरण है।"राष्ट्र प्रथम" की भावना से आपने भारत को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है
Patna News In Hindi : पटना, केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री सह लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय चिराग पासवान ने अपने एक्स पर पोस्ट कर लिखा की मेरे प्रधानमंत्री एवं प्रखर नेतृत्वकर्ता, विश्व पटल पर भारत की नई पहचान गढ़ने वाले नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक व अनंत शुभकामनाएं।
आपका संपूर्ण जीवन राष्ट्रसेवा, समर्पण, तपस्या और त्याग का अनुपम उदाहरण है। "राष्ट्र प्रथम" की भावना से आपने भारत को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। गरीब, वंचित और अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक विकास पहुंचाने का आपका संकल्प करोड़ों भारतीयों के जीवन में आशा और विश्वास का संचार करता है।
प्रधानमंत्री आज आपके जन्मदिन के अवसर पर मैं विश्वास दिलाता हूं कि आपके कुशल और दूरदर्शी नेतृत्व में हम सभी मिलकर "विकसित भारत – 2047" के संकल्प को साकार करेंगे।
ईश्वर से प्रार्थना है कि आप सदैव स्वस्थ, दीर्घायु एवं ऊर्जावान रहें और यूं ही हम सबका मार्गदर्शन करते रहें।
(For more news apart from PM Modi took the country to new heights with the spirit of Nation First Chirag Paswan news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)