Patna News: ग्राम रक्षा दल को मिल धैर्य रखने का आश्वसन
सरकार द्वारा ग्राम रक्षा दल की पिछले 36 वर्षों पुरानी माँगों को अनसुना करता देखकर पुनः मार्च निकालने पर विवश होना पड़ा।
Patna News In Hindi: आज़ ग्राम रक्षा दल द्वारा पटना क़े गर्दनीबाग से गाँधी मैदान के लिये निकाले गये मार्च को प्रशासन क़े द्वारा गर्दनीबाग में ही रोक दिया गया। वहीं ग्राम रक्षा दल के हजारों प्रदर्शनकारियों द्वारा बैठकर नारेबाजी की जाने लगी। प्रशासन की ओर से पटना सदर के अनुमंडलाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक एवं मैजिस्ट्रैट द्वारा ग्राम रक्षा के प्रदेश संयोजक श्री मधुकान्त सिंह एवं प्रदेश सचिव श्री गौतम सिंह से वार्त्ता की गई।
मधुकान्त सिंह ने बताया कि 09 सितम्बर को निकाले गए मार्च के बाद मुख्यमंत्री सचिवालय से हुई वार्त्ता एवं ज्ञापन सौंपने का कोई परिणाम निकलता नहीं देखकर और सरकार द्वारा ग्राम रक्षा दल की पिछले 36 वर्षों पुरानी माँगों को अनसुना करता देखकर पुनः मार्च निकालने पर विवश होना पड़ा। श्री सिंह ने आगे बताया कि मैजिस्ट्रैट द्वारा पुनः 07 सूत्री माँगों का ज्ञापन लिया और धैर्य रखने का आश्वासन दिया गया। इसके बाद श्री सिंह आज के मार्च को स्थगित कर दिया।
(For more news apart from The village defense team was assured of patience news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)