बिहार सरकार का मुआवजा देने के प्रावधान में मनमानी : उपेंद्र साहनी

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

बिहार सरकार का सरासर मनमानी है।

Arbitrary provision of Bihar government's compensation: Upendra Sahni

पटना : राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र साहनी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बिहार में बिहार सरकार के द्वारा पूर्णरूपेण शराबबंदी किया गया है लेकिन आए दिन पूरे बिहार में जहरीली शराब पीकर सैकड़ों आदमी मर रहे हैं। दूसरी तरफ मरने वाले आदमी को अभी हाल ही में रू 4 लाख मुआवजा देने का प्रावधान बिहार सरकार ने किया है, लेकिन उसके पीछे बहुत सारी शर्ते रख दिया गया है। जिससे उन लोगों को कोई लाभ नहीं मिलेगा यानी बिहार सरकार का सरासर मनमानी है।

बिहार में शराबबंदी कानून में लगभग 25000 आदमी बंद है। जिसको हम अपने पार्टी की ओर से बिना शर्त रिहा करने की मांग करते हैं । तथा शराबबंदी कानून भी लगभग 3,61000 मुकदमे भी वापस करने की मांग करते हैं ।जो जहरीली शराब पीने के बाद अपनी आंख की रोशनी गवां चुके हैं उनके जीवन यापन के लिए चार लाख प्रति व्यक्ति मुआवजे देने का भी मांग करते हैं। शराबबंदी कानून में बिहार के एससी एसटी ओबीसी एवं अल्पसंख्यक समाज के 75 प्रतिशत लोग जेल में बंद है। यानी बिहार सरकार इन लोगों का जानी दुश्मन है। हमारी मांगों को बिहार सरकार नहीं मानती है तो चरणबद्ध रूप से पुरे जिले में हल्ला बोल आंदोलन करेंगे और बिहार सरकार को ईट से ईट बजाने का काम करेंगे।