प्रदूषण नियंत्रण को लेकर गंभीर है बिहार सरकार: शीला मंडल
परिवहन मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार प्रदूषण नियंत्रण की दिशा में प्रतिबद्धता से आगे बढ़ ...
पटना: जनता दल मुख्यालय में जन सुनवाई कार्यक्रम के दौरान बिहार सरकार की परिवहन मंत्री शीला मंडल ने कहा कि परिवहन विभाग ने स्क्रैप नीति के तहत खोले जाने वाले स्क्रैप सुविधा केंद्र की तिथि को बढ़ाने का निर्णय लिया है। इसका मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ना है। जनहित को ध्यान में रखते हुए सरकार के द्वारा यह फैसला लिया है और यह फैसला रोजगार के अवसर की तलाश कर रहें युवाओं के लिए फायदेमंद साबित होगा।
परिवहन मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार प्रदूषण नियंत्रण की दिशा में प्रतिबद्धता से आगे बढ़ रही है और इसी के तहत 15 वर्ष पुराने वाहनों पर रोक लगाने का फैसला बिहार सरकार ने लिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा जलजीवन हरियाली योजना के तहत प्रदूषण के प्रकोप को कम करने के लिए परिवहन विभाग अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। बिहार सरकार द्वारा द्वारा सीएनजी व इलेक्ट्रिक बसों के परिचालन पर जोड़ दिया जा रहा है और जगह-जगह चार्जिंग पाॅइंट्स की भी सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य चल रहा है। परिवहन मंत्री शीला मंडल ने जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुनकर उनका निपटारा किया। इस मौके पर प्रदेश महासचिव अरुण कुमार सिंह व वासुदेव कुशवाहा उपस्थित रहें।