पूर्व विधायिका स्व. पार्वती देवी की प्रतिमा के अनावरण से गरीबों, पिछड़ों और दलितों में हर्ष का माहौल: मोर्चा

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

मोर्चा ने कहा कि वे साहसिक व निडर महिला थी।

Morcha

पटना : राष्ट्रीय सामाजिक न्याय मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र चौहान प्रधान महासचिव नरेश महतो एवं मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता नीलमणि पटेल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर तारापुर के पार्वती नगर में  शकुनी चौधरी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के तत्वावधान में बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ के कर कमलो के द्वारा बिहार भाजपा के लोकप्रिय प्रदेश अध्यक्ष और बिहार विधान परिषद में प्रतिपक्ष के नेता गरीबों की प्रखर आवाज सम्राट चौधरी के माता और तारापुर के पूर्व विधायिका स्वर्गीय पार्वती देवी के प्रतिमा का अनावरण किए जाने पर महामहिम राज्यपाल महोदय का आभार जताया है।मोर्चा नेताओं ने कहा कि पूर्व विधायिका स्वर्गीय पार्वती देवी जी न केवल गरीबों पिछड़ों दलितों व शोषितो की मसीहा थी बल्कि सामाजिक रूप से वंचित लोगों की प्रखर आवाज भी थी। वे साहसिक व निडर महिला थी।

समाज के साथ हो रहे पुलिसिया जुल्म के खिलाफ भी उन्होंने डटकर मुकाबला की। उनकी आदमकद प्रतिमा का अनावरण से बिहार के लोगों में खासकर गरीबों पिछड़ों दलितों में हर्ष व खुशी का माहौल है।