गुलजारबाग में प्रथम संस्था के सौजन्य से स्कूल रेडीनेस मेला का आयोजन
सभी स्टॉल पर अलग-अलग गतिविधि की व्यवस्था की गई थी जिसे अभिभावक देखें मंत्रमुग्ध हुए।
Patna: राजकीय उर्दू मध्य विद्यालय सकरी गली गुलजारबाग के प्रांगण में प्रथम संस्था के सौजन्य से स्कूल रेडीनेस मेला का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस मेले में विद्यालय के पोषक क्षेत्र के ऐसे बच्चे जिनका अभी विद्यालय में नामांकन नहीं हुआ है उन्हें कक्षा 1 और 2 के दक्ष बनाने के उपरांत तथा कक्षा 1 और 2 में नामांकित बच्चों को कक्षा के अनुसार दक्षता दिए जाने एवं इससे अभिभावकों को अवगत के लिए प्रदर्शनी लगाई गई। इसके अंतर्गत बहुत सारी एक्टिविटी करा कर बच्चों के क्रियाशीलता से अभिभावकों को अवगत कराया गया। इस मेले में कक्षा 1 और 2 के सभी बच्चों के अभिभावक को भी आमंत्रित किया गया था।
सभी स्टॉल पर अलग-अलग गतिविधि की व्यवस्था की गई थी जिसे अभिभावक देखें मंत्रमुग्ध हुए। विद्यालय शिक्षा समिति की सचिव श्रीमती साबरीन खातून ने विद्यालय प्रबंधन एवं प्रथम संस्था द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास के हित में किए जा रहे कार्य से संतुष्टि जताई। श्रीमती साबरीन ने प्रथम की सानिया परवीन, सानिया शमशेर विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय कुमार एवं शिक्षक मो मोअज्ज़़म आरिफ की खूब प्रशंसा की।
प्रथम संस्था गुलजारबाग की समन्वयक सानिया प्रवीण ने बताया कि जिन बच्चों का विद्यालय में नामांकन किया जाना है उन्हें कक्षा के अनुरूप दक्ष बनाने एवं जिन का नामांकन हो गया है उन्हें कक्षा के अनुरूप दक्षता दिए जाने से संबंधित है इस मेले का आयोजन किया गया। बच्चों के सर्वांगीण विकास से बच्चों के अभिभावकों को अवगत कराया गया। प्रथम संस्था की रीना शर्मा ने बताया कि बच्चों के छिपी प्रतिभा को खोज के निकालना और उसमें पंख लगाने के उद्देश्य इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
बच्चों के अभिभावकों को इसलिए बुलाया जाता है ताकि वह अपने बच्चे के प्रतिभा को पहचाने और उसे निखारने में वह भी सहयोग करें। विद्यालय के शिक्षक मो मोअज्ज़़म आरिफ ने प्रथम की पूरी टीम के साथ साथ विद्यालय के प्रधानाध्यापक का आभार व्यक्त किया जिनके सकारात्मक सहयोग से बच्चों की प्रतिभा की खोज की जा रही है। प्रधानाध्यापक संजय कुमार ने भविष्य में भी इस प्रकार के सकारात्मक कार्यों में सहयोग दिए जाने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर तालिमी मरकज से शबाना परवीन बीएनआर की प्रशिक्षु आईशा फातिमा, अरफा परवीन, फातिमा जहरा, फौज़िया इमाम, जै़नब, निराली नाज़, सानिया फातिमा, शहनाज़ खातून, रुकैय्या ज़मीर, रुकैय्या निखत, शाज़िया परवीन आदि मौजूद रहकर मेला को सफल बनाने में सहयोग किया