Patna News: पांचवें चरण के मतदान के बाद राजद का सूपड़ा साफ- सम्राट चौधरी

राष्ट्रीय, बिहार

प्रदेश की पांच सीटों के मतदाता पांचवें चरण में मतदान कर रहे हैं। पांचवें चरण के बाद राजद के सूपड़ा साफ हो गया है।

Samrat Choudhary said, After the fifth phase of voting RJD news in hindi

Patna News In Hindi: पटना, 20 मई, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी आज प्रदेश में पांचवें चरण के मतदान के बीच आरा पहुँचे और राजद और पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव पर जमकर सियासी हमला बोला। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि प्रदेश की पांच सीटों के मतदाता पांचवें चरण में मतदान कर रहे हैं। पांचवें चरण के बाद राजद के सूपड़ा साफ हो गया है।

आरा लोकसभा क्षेत्र के एनडीए समर्थित भाजपा उम्मीदवार श्री राज कुमार सिंह जी के समर्थन में आयोजित एक चुनावी सभा को संबोधित करते श्री चौधरी ने  लालू पर  परिवारवाद को लेकर जमकर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि आरक्षण विरोधी लालू यादव ने इस लोकसभा चुनाव में किसी अति पिछड़े प्रत्याशी के लिए प्रचार नहीं किया, जबकि  अपनी बेटी का प्रचार करने के लिए वे सारण तक पहुंच गए। उन्होंने कहा कि राजद वाले सफाई देते हैं उनकी तबियत खराब है। मैं पूछना चाहता हूं कि क्या अपने परिवार के सदस्यों के लिए उनकी तबीयत खराब नहीं है?

उन्होंने आगे कहा कि दरअसल इनकी राजनीति ही परिवार के इर्द गिर्द घूमती है। जब मुख्यमंत्री बनाने का मौका आया तो पत्नी को बना दिया, इसके बाद अपने पुत्रों को ' सेट' किया इसके बाद एक बेटी को और अब एक टूरिस्ट बेटी के लिए मेहनत कर रहे हैं।

 उन्होंने कहा कि सारण ही नहीं पूरे बिहार की जनता अब लालू यादव के झांसे में नहीं आने वाली है। बिहार की जनता ने एनडीए को 40 और देश मे 400 पार कराने का निर्णय ले लिया है।

आरा की सभा मे उमड़ी भीड़ को देखकर उत्साहित श्री चौधरी ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी  के प्रति  यहां के लोगों का अथाह विश्वास है। उप मुख्यमंत्री ने भरोसा जताते हुए कहा कि आम जनमानस ने फिर से उन्हें जिताने का ठाना है, ताकि मोदी सरकार में आरा वासियों के बीच विकास की धारा अविरल गति से बहती रहे।

(For more news apart from Samrat Choudhary said, After the fifth phase of voting RJD News in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)