बिहार : रविशंकर प्रसाद ने एंबुलेंस के ठेके को लेकर नीतीश सरकार पर साधा निशाना
यह राज्य के लोगों के खिलाफ अपराध के समान है।’’-रविशंकर प्रसाद
पटना : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के एक सांसद के कथित करीबी रिश्तेदार की कंपनी को एंबुलेंस का ठेका दिए जाने को लेकर मंगलवार को नीतीश कुमार सरकार की आलोचना की। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने एक अखबार की खबर का हवाला दिया, जिसमें दावा किया गया है कि राज्य की ‘‘गर्भवती महिलाओं और शिशुओं के अलावा गंभीर रूप से बीमार लोगों के वास्ते मुफ्त एम्बुलेंस सेवा" के लिए 1,600 करोड़ रुपये का अनुबंध, सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी के बेटे के स्वामित्व वाली कंपनी को दिया गया था।’’
प्रसाद ने आरोप लगाया, ‘‘खबर के अनुसार, ऐसा प्रतीत होता है कि सरकार ने सत्तारूढ़ दल के सांसद को लाभ पहुंचाने के लिए नियम-कायदों को नजरअंदाज करते हुए कंपनी को ठेका दिया। यह राज्य के लोगों के खिलाफ अपराध के समान है।’’
हालांकि, चंद्रवंशी ने आरोपों को खारिज करते हुए जोर देकर कहा, ‘‘मेरा कंपनी से कोई लेना-देना नहीं है। हालांकि, यह सच है कि मेरे परिवार के सदस्य उस कंपनी को चलाते हैं। भाजपा किसी राजनीतिक हस्ती के परिवार के सदस्यों के व्यवसाय करने के खिलाफ मामला नहीं बना सकती है।’’ सांसद ने दावा किया, ‘‘कई भाजपा नेताओं के परिवार के सदस्य विभिन्न व्यवसायों में शामिल हैं। इसके अलावा, जब उक्त पार्टी राज्य में सत्ता साझा कर रही थी तब भी पहली बार उक्त कंपनी को ठेका दिया गया था।’’.