Bihar News: नीतीश सरकार के मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना से गूंज उठा बिहार, महिलाएं बोलीं– ‘धन्यवाद मुख्यमंत्री जी
पहली किस्त के तौर पर 50 लाख महिलाओं को डीबीटी से 10-10 हजार रुपये, आर्थिक आत्मनिर्भरता और स्वरोजगार के लिए महिलाओं को मिलेगा सीधा नकद सहयोग
Bihar News In Hindi: पटना, किशनगंज की रहने वाली यास्मीन जब बताती हैं कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना से मिलने वाली 10 हज़ार रुपये की पहली किस्त से वे सिलाई और रेडीमेड कपड़ों की दुकान खोलेंगी, तो यह न सिर्फ़ एक सपने पूरा होने की शुरुआत है, बल्कि बिहार में बदलते सामाजिक परिदृश्य की भी गवाही है। यास्मीन जैसी महिलाओं की आँखों में अब एक नया आत्मविश्वास झलकता है।
इसी तरह किशनगंज की ही मीनू दास भी योजना का लाभ मिलने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद देती हैं। वे बताती हैं कि इस राशि से वे एक मोबाइल की दुकान खोलेंगी और अपने परिवार की ज़िम्मेदारी को मजबूती से निभा पाएंगी। वहीं अररिया की रहने वाली मोनिका देवी भी मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करती हैं। उनका कहना है कि यह मदद उनके जीवन की दिशा बदलने वाली है और वे नीतीश कुमार की इस योजना की सराहना करती हैं।
ये वे महिलाएँ हैं, जो उन 50 लाख लाभार्थियों में शामिल हैं जिन्हें नीतीश कुमार द्वारा डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में योजना की पहली किस्त यानि 10-10 हज़ार रु जाने हैं।
बिहार में महिलाओं की स्थिति को बदलने के लिए यह योजना केवल वित्तीय सहायता नहीं है, बल्कि यह उनके आत्मनिर्भर जीवन की ओर बढ़ाया गया एक ठोस कदम है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह प्रयास रोजगार के अवसरों को उनकी दहलीज़ तक पहुँचाने और घर-परिवार से आगे समाज में सक्रिय योगदान देने का एक अभिनव रास्ता है। इन साधारण दिखने वाली लाखों कहानियों में असाधारण भरोसा और हिम्मत दर्ज है। महिलाओं की यह आवाज़ बिहार में आत्मनिर्भरता और सशक्तिकरण की नई परिभाषा गढ़ रही है।
आधी आबादी को साथ लेकर चलने का संकल्प, नीतीश कुमार की प्रतिबद्धता और दृष्टि
नीतीश कुमार ने एक बार फिर साबित किया है कि विकास की मुख्यधारा से आधी आबादी को जोड़ना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। साइकिल योजना से लेकर महिला आरक्षण और अब मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना तक, उन्होंने न केवल योजनाएँ बनाईं बल्कि उन्हें ज़मीनी स्तर पर लागू कर महिलाओं का विश्वास भी जीता है। यह योजना न केवल महिलाओं को रोजगार दिलाने का माध्यम है, बल्कि उन्हें सम्मान और स्वतंत्रता से जीने का अवसर भी प्रदान कर रही है।
भविष्य की ओर विश्वास
आज जब यास्मीन, मीनू दास और मोनिका देवी जैसी महिलाएं मुख्यमंत्री को धन्यवाद देती हैं, तो यह आभार पूरे बिहार की महिलाओं की सामूहिक उम्मीद का प्रतीक बन जाता है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यह पहल आने वाले समय में बिहार को आत्मनिर्भरता और लैंगिक समानता के नए मुक़ाम पर पहुंचाने का भरोसा देती है।
(For more news apart from Bihar resonates with Nitish government Chief Minister Women Employment Scheme news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)