Patna News: कांग्रेस नेता शशांत शेखर ने लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं और चिंताओं को सुना

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

लोगों ने हमें अपने क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी दिक़्क़तें बताई और उम्मीद जताई

Congress leader Shashant Shekhar met people and listened to their problems and concerns news in hindi

Patna News In Hindi:पटना साहिब, कांग्रेस नेता शशांत शेखर ने जन संवाद यात्रा के तहत आज हम पटना साहिब विधानसभा के वार्ड-56 में पहुंचे। यहां विभिन्न वर्गों के लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं और चिंताओं को सुना।

लोगों ने हमें अपने क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी दिक़्क़तें बताई और उम्मीद जताई कि हमारी यह यात्रा उनके मुद्दों को आवाज़ देने का माध्यम बनेगी।

जन संवाद यात्रा का उद्देश्य केवल संवाद करना ही नहीं, बल्कि जनता की समस्याओं को गहराई से समझना और उसके समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाना है। इस यात्रा से हमें जनता के बीच गहरा जुड़ाव और विश्वास प्राप्त हो रहा है, जो आने वाले समय में जनहित के कार्यों को और मज़बूती देगा।

(For more news apart from Congress leader Shashant Shekhar met people and listened to their problems and concerns news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)