Patna News: बांकीपुर के विकास से बिहार को मिलेगी नई पहचान, विकसित एवं व्यवस्थित पटना का नया परिचायक बांकीपुर:नितिन नवीन

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने पटना और बांकीपुर विधानसभा को विकास की अनेक सौगातें दी हैं।

development of Bankipur, Bihar will get a new identity Nitin Naveen news in hindi

Patna News In Hindi: पटना के स्काउट्स एंड गाइड मैदान में शनिवार को पथ निर्माण मंत्री एवं बांकीपुर विधानसभा से भाजपा विधायक माननीय श्री नितिन नवीन जी की अध्यक्षता में “नमन बांकीपुर” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर माननीय मंत्री ने बांकीपुर विधानसभा की जनता के बीच पिछले पाँच वर्षों में हुए विकास कार्यों का विस्तार से उल्लेख किया और बताया कि आज बिहार जिस प्रगति के पथ पर अग्रसर है, उसका श्रेय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जाता है।

उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने पटना और बांकीपुर विधानसभा को विकास की अनेक सौगातें दी हैं। ₹86.98 करोड़ की लागत से मंदिरी नाले का बॉक्स ड्रेन और उसके ऊपर 4 लेन सड़क का निर्माण हो रहा है। ₹52 करोड़ की लागत से पटना के दक्षिणी इलाकों को जे.पी. गंगापथ से जोड़ने का कार्य शुरू हुआ है, जिससे मीठापुर और आसपास के लोगों को स्टेशन, बाईपास और मुख्य इलाकों तक सीधी कनेक्टिविटी सुनिश्चित हुई है। ₹15 करोड़ की लागत से 10 एकड़ भूमि पर बनने वाला “वेस्ट टू वंडर थीम पार्क” बिहार का पहला और देश का पाँचवाँ पार्क होगा, जिसमें बिहार गौरव डॉ. राजेंद्र प्रसाद जी की 52 फीट ऊँची प्रतिमा स्थापित होगी।

इसके अलावा बांकीपुर, पाटलिपुत्र और कंकड़बाग क्षेत्रों में लगभग ₹44 करोड़ की लागत से 27 सामुदायिक भवनों का निर्माण कराया जा रहा है। जी.पी.ओ. गोलंबर के पास ₹66.81 करोड़ की लागत से मल्टी-मॉडल हब और ₹84.83 करोड़ से ट्रैवलेटर युक्त आधुनिक सब-वे यात्रियों को सुविधा दे रहे हैं। आनंदपुरी नाला निर्माण योजना ₹91.27 करोड़ की लागत से शुरू हुई है, वहीं बाकरगंज नाले पर ₹26.89 करोड़ से 1400 मीटर लंबी सड़क बन रही है। ₹422 करोड़ की लागत से बना बिहार का पहला डबल डेकर एलीवेटेड कॉरिडोर कारगिल चौक से साइंस कॉलेज तक लोगों को जाम से राहत दे रहा है।

राजधानी के बांसघाट में ₹89.40 करोड़ की लागत से राज्य का पहला आधुनिक श्मशान घाट बन रहा है। मीठापुर क्षेत्र में दयानंद कन्या विद्यालय और ठाकुर प्रसाद कमिटी हॉल के पास लगभग ₹5 करोड़ की लागत से पार्क बन रहा है। ₹8 करोड़ की लागत से कदमकुआं में 200 विक्रेताओं की क्षमता वाला आधुनिक वेंडिंग जोन जनता को समर्पित किया गया है और ₹4.5 करोड़ से पटना कॉलेजिएट गेट पर दूसरा वेंडिंग जोन स्वीकृत हुआ है। ₹3.44 करोड़ से फुटओवर ब्रिज और सिपारा ROB से हजारों लोगों को राहत मिली है। इसके साथ ही जे.पी. गंगापथ की सौगात देकर दीघा से लेकर कृष्णा घाट और कमिश्नर ऑफिस तक सीधी संपर्कता सुनिश्चित हुई है। CSR के तहत पटना के 30 वार्डों में 35 हाई मास्ट लाइट लगाने की स्वीकृति दी गई है।

मंत्री जी ने यह भी बताया कि बांकीपुर ही नहीं, बल्कि पूरे पटना और बिहार में पिछले पाँच वर्षों में अनेक योजनाएँ पूरी हुई हैं। मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना-1 के तहत ₹35.84 करोड़ से 85 परियोजनाएँ, समग्र शहरी विकास योजना-2 के तहत ₹41.20 करोड़ से 60 परियोजनाएँ, मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत ₹18.66 करोड़ से 226 परियोजनाएँ और जलापूर्ति हेतु ₹66.56 करोड़ से 195 परियोजनाएँ स्वीकृत की गईं। पथ निर्माण व नगर विकास विभाग द्वारा ₹1385 करोड़ की लागत से 35 परियोजनाएँ स्वीकृत हुईं। मीठापुर बस स्टैंड से NH-83 तक सड़क, BD कॉलेज से NH-30 तक सड़क, विवेकानंद मार्ग, ज्ञान गंगा मार्ग, कवि टमन पथ, खेतान मार्केट से अशोक राजपथ तक सड़क समेत दर्जनों परियोजनाओं पर ₹200 करोड़ से अधिक की राशि खर्च की गई है।

उपलब्धियों का ब्योरा देने के बाद मंत्री नितिन नवीन जी ने विपक्ष पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि आज बिहार लालटेन युग से निकलकर LED की रोशनी में चमक रहा है। कभी ऐसा दौर था जब शाम ढलते ही लोग घर से बाहर निकलने से डरते थे, महिलाएं सुरक्षित नहीं थीं। लेकिन एनडीए सरकार में हालात पूरी तरह बदल चुके हैं। आज लोग रात में भी परिवार के साथ सड़कों पर घूमते हैं और सुरक्षित माहौल का आनंद ले रहे हैं। विपक्ष जिनके शासनकाल में केवल जंगलराज और नौकरी के बदले ज़मीन जैसे भ्रष्टाचार देखने को मिला, वे आज रोजगार की बात कर रहे हैं।

मंत्री जी ने कहा कि विपक्ष को चाहिए कि लालटेन की धुंधली रोशनी छोड़कर LED की तेज़ रौशनी में बिहार की प्रगति को देखें। आज बिहार का युवा न सिर्फ़ देश में बल्कि पूरे विश्व में परचम लहरा रहा है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार को केवल लूटने का काम किया और भ्रष्ट परंपराओं को बढ़ावा दिया। इसके विपरीत एनडीए सरकार ने संकल्प लिया है कि आने वाले एक वर्ष में बिहार के 1 करोड़ युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। 2005 से पहले बिहार में केवल 2 इंजीनियरिंग कॉलेज थे, जबकि आज 38 जिलों में इंजीनियरिंग कॉलेज स्थापित हो चुके हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में बिहार निरंतर विकास की नई ऊँचाइयों को छू रहा है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री, गोवा माननीय प्रमोद सावंत जी ने कहा कि नितिन नवीन जी ने बांकीपुर सहित पूरे बिहार के लिए उल्लेखनीय कार्य किए हैं। आज बिहार जिस तेज़ी से प्रगति के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है, वह केवल और केवल माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी की दूरदर्शी सोच और नेतृत्व का परिणाम है।

इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री, भारत सरकार माननीय गिरिराज सिंह जी ने अपने संबोधन में कहा कि गठबंधन के लोगों ने 2005 से पहले बिहार को अंधकार और जंगलराज में धकेल रखा था, स्कूल जाने वाली छोटी-छोटी बच्चियाँ पैदल कई किलोमीटर चलकर जाती थीं। लेकिन आज NDA सरकार में हर बच्चा साइकिल से स्कूल जा रहा है। बांकीपुर से लेकर बिहार के कोने-कोने तक माननीय मंत्री नितिन नवीन जी ने सड़कों को मज़बूत कर राज्य की विकास यात्रा को गति दी है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे गोवा के माननीय मुख्यमंत्री श्री प्रमोद सावंत जी, बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह जी, माननीय बेतिया सांसद श्री संजय जायसवाल जी, माननीय सांसद पटना साहिब श्री रविशंकर प्रसाद जी, मननीय सांसद श्रीमती सांभवी चौधरी जी, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. सी.पी. ठाकुर, पूर्व सांसद जहानाबाद श्री चंद्रवंशी जी,  अध्यक्ष जदयू पटना महानगर श्री कमल प्रवेश,  जिला अध्यक्ष जदयू पटना महानगर श्री अशिफ कमाल,  अध्यक्ष, पटना महानगर श्री रूप नारायण मेहता; राष्ट्रीय प्रवक्ता, जदयू श्री राजीव रंजन प्रसाद तथा उपमहापौर, पटना नगर निगम श्रीमती रेशमी चंद्रवंशी जी समेत एनडीए के वरिष्ठ नेता एवं सम्मानित कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

(For more news apart from development of Bankipur, Bihar will get a new identity Nitin Naveen news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)