Patna News: एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने विपक्ष पर साधा तीखा निशाना
जिनका परिवार भ्रष्टाचार का प्रतीक, वही कर रहे हैं अधिकार यात्रा का ढोंग - उमेश सिंह कुशवाहा
Patna News In Hindi: पटना, नवादा जिले के गोविंदपुर विधानसभा में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बिहार जनता दल (यू) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कार्यकर्ताओं को एकजुटता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि हमारा एक ही संकल्प, एक ही उद्देश्य और एक ही लक्ष्य है ‘‘2025 में 225 और फिर से नीतीश’’। इसे साकार करने के लिए सभी पांचों घटक दलों के कार्यकर्ताओं को मिलकर कार्य करना है।
कुशवाहा ने नीतीश सरकार की पिछले 20 वर्षों में सामाजिक न्याय और सर्वांगीण विकास की उपलब्धियों को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने गरीब, वंचित और शोषित वर्ग के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए कई कल्याणकारी योजनाएँ शुरू की हैं, जिनका सकारात्मक असर स्पष्ट रूप से दिखाई देता है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे गाँव-गाँव, टोला-टोला और कस्बों तक पहुँचकर एनडीए सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुँचाएँ।
विपक्ष पर निशाना साधते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिनका पूरा परिवार भ्रष्टाचार का प्रतीक है, वही आज घूम-घूम कर अधिकार यात्रा का ढोंग कर रहे हैं। बिहार की जनता ऐसे राजनीतिक जलसाजों पर कभी भरोसा नहीं करेगी, जो झूठ और फरेब के बल पर सत्ता में आना चाहते हैं।
उन्होंने नीतीश सरकार द्वारा स्नातक बेरोजगार युवाओं को प्रतिमाह ₹1,000 का स्वयं सहायता भत्ता और स्टूडेंट क्रेडिट योजना के तहत शिक्षा ऋण को ब्याजमुक्त करने जैसी पहलों को ऐतिहासिक कदम बताया।
प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना, 125 यूनिट निःशुल्क बिजली, 1 करोड़ नौकरी व रोजगार सृजन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन और सरकारी कर्मचारियों के मानदेय में वृद्धि जैसी पहलों का उल्लेख करते हुए कहा कि ये स्पष्ट प्रमाण हैं कि नीतीश सरकार पूरी तरह जनता के हित और विकास के प्रति प्रतिबद्ध है।
(For more news apart from JDU state president took a dig at the opposition at the NDA workers' conference news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)