Bankipur News: संकल्प लीजिए कि जंगल राज की वापसी नहीं होने देंगे-राजीव रंजन प्रसाद      

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

प्रति व्यक्ति आय इन बीस वर्षों में आठ गुनी बढ़ गई है और विकास दर के मामले में हमने समृद्ध राज्यों को भी पीछे छोड़ दिया है।

Take a pledge that we will not allow the return of Jungle Raj Rajiv Ranjan Prasad news in hindi

Bankipur News: बांकीपुर, बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र एनडीए सम्मेलन को संबोधित करते हुए जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि संकल्प लीजिए कि इस राज्य में जंगल राज की वापसी कभी भी नहीं होगी।

उन्होंने कहा कि दो एम्स, चार एयरपोर्ट, आईआईटी, निफ्ट के साथ साथ मेडिकल एवं इंजीनियरिंग कॉलेजेज़ का जाल बिछाया जा रहा है। यह सब कुछ संभव इसलिए हो पाया है कि इस राज्य की अगुवाई मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार कर रहे हैं वही केंद्र में मोदी सरकार राज्य को हर संभव सहयोग दे रही है।

लोमहर्षक नर संहारों, बाहुबलियों की समानांतर सरकारों एवं खाली खजाने, बदहाल आधारभूत संरचना को  नीतीश कुमार ने अपने कार्यकाल के कालजयी फैसलों से एक संभावनाओं के प्रदेश में तब्दील कर दिया।

प्रति व्यक्ति आय इन बीस वर्षों में आठ गुनी बढ़ गई है और विकास दर के मामले में हमने समृद्ध राज्यों को भी पीछे छोड़ दिया है।

प्रसाद ने महागठबंधन को विकास विरोधी बताते हुए कहा कि ऐसे लोग एक परिवार को ही समृद्ध बनाने के लिए सार्वजनिक जीवन में आते हैं लेकिन  नीतीश कुमार एक विजनरी लीडर हैं, उन्होंने बिहार का कायाकल्प किया है। इसीलिए जनता का भरोसा उनके साथ है एवं उनके ही नेतृत्व में एनडीए की सरकार प्रचंड बहुमत के साथ बननी तय है।

(For more news apart from Take a pledge that we will not allow the return of Jungle Raj Rajiv Ranjan Prasad news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)