शहर के सामान्य कचरे के साथ फेंका जा रहा है अस्पतालों के बायोमेडिकल वेस्ट: राजेश सिन्हा

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

उनको खुले मैदान में आम कचरे के साथ फेंक लोगों को बीमार किया जा रहा है।

Biomedical waste of hospitals is being thrown with the general waste of the city: Rajesh Sinha

पटना : आप के प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेश सिन्हा ने बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव को एक पत्र लिखकर बताया है कि बिहार के कई निजी एवं सरकारी अस्पतालों में वहां से निकलने वाले मेडिकल वेस्ट कचरे का निवारण एवं निस्तारण मेडिकल नियम के अनुसार नहीं हो रहा है जिससे वहां रह रहे मरीजों सहित आस-पास के लोगों को संक्रमण का खतरा बना रहता है। उन्होंने कहा कि बायोमेडिकल कचरे को एकत्रित कर डिस्पोज की प्रक्रिया का अनुपालन सही ढंग से नहीं की जा रही है।

राजेश सिन्हा ने अस्पताल प्रबंध पर आरोप लगाया है कि अस्पतालों से निकलने वाले बायो मेडिकल वेस्ट का अस्पताल प्रबंधन द्वारा उचित प्रबंधन व निष्पादन नहीं किया जा रहा है। उनको खुले मैदान में आम कचरे के साथ फेंक लोगों को बीमार किया जा रहा है। खासकर आस पास रह रहे बच्चों एवं बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर इसका काफी बहुत बुरा असर पड़ रहा है।

बायो मेडिकल कचरा स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के लिए अत्यंत खतरनाक है। इससे न केवल बीमारियां फैलती है बल्कि जल, थल एवं वायु सभी दूषित होते हैं।