लालू जी को बस अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने से मतलब है: प्रशांत किशोर

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

लालू जी जाति की नहीं परिवार की राजनीति कर रहे, उन्हें यादवों से कोई मतलब नहीं-प्रशांत किशोर

Lalu ji is only interested in making his son the chief minister: Prashant Kishor

Patna: जन सुराज पदयात्रा के दौरान वैशाली में एक आमसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार के लोगों को लगता है कि नेता जाति की राजनीति करते हैं लेकिन मैं आपको कह रहा हूँ कि नेता कभी जाति की राजनीति नहीं करता है। आप कहते हैं कि लालू जी जाति की राजनीति करते हैं, लेकिन अगर लालू जी जाति की राजनीति कर रहे होते तो वो कहते कि बिहार का मुखिया यादव समाज का कोई लड़का होगा आप सब राजद को वोट दीजिए। लेकिन लालू जी कह रहे हैं कि आप RJD को वोट दीजिए, बिहार का मुखिया मेरा लड़का होगा।

ये जाति की राजनीति नहीं है, ये परिवार की, बेटे की राजनीति है। लालू जी अकेले नहीं हैं, कोई मांझी है, कोई कुशवाहा है, कोई पासवान जी जो जिस जाति का नेता है वो अपने और अपने बच्चों की चिंता कर रहा है। जाति में आप और हम उलझे हुए है।