पटना में लगे 'अतीक अहमद अमर रहे' के नारे, लोगों ने कहा - 'मोदी-योगी मुर्दाबाद'
लोगों ने 'मोदी-योगी मुर्दाबाद' के नारे भी लगाए।
पटना: पटना में माफिया अतीक अहमद के समर्थन में नारेबाजी की गई है . पटना जंक्शन के पास एक मस्जिद में नमाज के बाद 'अतीक अमर रहे' के नारे लगे.
जानकारी के मुताबिक, जब लोग पटना जंक्शन के पास मस्जिद में शुक्रवार की नमाज अदा कर निकल रहे थे, तो कुछ यूट्यूबर्स ने यूपी के अतीक अहमद और अशरफ के शूटआउट कांड पर राय मांगी. इस दौरान कुछ लोग 'अतीक अहमद अमर रहे' के नारे लगाने लगे। बता दें कि साथ ही लोगों ने 'मोदी-योगी मुर्दाबाद' के नारे भी लगाए।
बता दें कि प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात तीन आरोपियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. तीनों हमलावर पत्रकार बनकर पहुंचे थे, और उस समय गोली मारी जब पुलिस अतीक और अशरफ को मेडिकल के लिए लेकर जा रही थी. घटना के बाद पुलिस ने तीनों हमलावरों को पकड़ लिया. माफिया अतीक अहमद के खिलाफ उत्तर प्रदेश में 100 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज थे.