Patna News: अरविन्द कुमार निराला उद्यमी एवं व्यवसायी आयोग का उपाध्यक्ष बने
अरविन्द कुमार निराला ने नीतीश कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया
Patna News In Hindi पटना, भारत आजादी के बाद पहली बार, बिहार सरकार द्वारा अरविन्द कुमार निराला उर्फ सिन्दुरिया को उद्यमी एवं व्यवसायी आयोग का उपाध्यक्ष मनोनयन किया गया है ,इनके मनोनयन से समाज में खुशियों की लहर है।इस खुशी के अवसर पर समस्त स्वजातीय समाज की ओर से बिहार के विश्वकर्मा, शिल्पकार, विकास पुरुष नीतीश कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया है।
इस अवसर पर सभी ने एक जुट होने का संदेश भी दिया कि एक रहोगे तो सेफ रहोगे, बंटकर अपना और समाज दोनों का नुकसान करोगे । आपसी भेद-भाव भुलाकर एक होकर अधिकार की लड़ाई में एक-दूसरे का सहयोग करते रहे ।
निराला के ईमानदारी और कर्म से यह सम्मानजनक पद मिला है ,जो समाज के लिए प्रेरणादायक है। समाज को राजनैतिक संवैधानिक अधिकार दिलवाने हेतु हम सभी को लगातार प्रयासरत रहना होगा तभी अपना अधिकार ले सकते है। समाज के लोगों ने कहा कि हम सभी को निराला के कुशल मार्गदर्शन का अनुसरण करना चाहिए।
निराला को उद्यमी एवं व्यवसायी आयोग का उपाध्यक्ष मनोनयन मतलब राज्यमंत्री का दर्जा है। लघु कुटीर उद्योग एवं व्यवसायियों की हर समस्या का निराकरण हेतु इन्हें पूरा बिहार के उद्योग व्यवसायियों के लिए यह जिम्मेदारी दी गई है। उद्योग बढ़ाना ,स्वरोजगार देना, मजदूरों का पलायन रोकना मुख्य उद्देश्य रहेगा । उक्त आशय की जानकारीसिन्दुरिया समाज के दशरथ प्रसाद ,पवन कुमार ने दी ।
(For more news apart from Arvind Kumar Nirala became the Vice President of Entrepreneurs and Businessmen Commission News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)