Patna News:जिसकी जितनी संख्या उसकी उतनी भागीदारी के आधार पर कांग्रेस के मुस्लिम समाज ने विधानसभा चुनाव में मांग अपना सीट
असाहब अंसारी ने कहा कि हमें जब तक उचित भागीदारी नहीं मिलेगी , हम लोग संघर्ष करेंगे ।
Patna News In Hindi: पटना, पंचायतरज भवन, पटना में मुस्लिम न्याय अधिकार बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता मोहम्मद परवेज ने किया तथा मंच सचालन एडवोकेट अबरार रजनी की। इसका उद्घाटन बिहार पदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष जमाल अहमद भालू ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि राहुल गांधी जिसकी जितनी आबादी उसका उतना हक की बात करते ह । हम बैठक के माध्यम से राहुल गधी के विचारों को जमीन पर बिहार उतारे जाने के पक्षधर है ।
मुस्लिम समुदाय कांग्रेस का सबसे विश्वसनीय मतदाता है लेकिन बहुत खेद के साथ कहना पड़ता है कि हमें विगत कुछ वर्षों से संगठन और टिकट वितरण में आबादी के अनुपात में हिस्सेदारी नहीं मिल रही । आगामी विधानसभा चुनाव में हमारे आबादी के अनुसार हमे टिकट वितरण में तरजीह मिलनी चाहिए। बैठक को संबोधित करते हुए इमारत ए अहले अंसार के अध्यक्ष मो.
असाहब अंसारी ने कहा कि हमें जब तक उचित भागीदारी नहीं मिलेगी , हम लोग संघर्ष करेंगे । जिलों के अध्यक्ष में भी हमारी अनदेखी की गई है , मुस्लिम समुदाय कांग्रेस का वोट है , लेकिन हम कब तक अपने साथ हो रहे न नाइंसाफी को बर्दाश्त करेंगे । कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष, प्रभारी और आलाकमान को इसका संज्ञान लेना चाहिए।
सभा को संबोधित करने वालों में इरफानउल हक अंसारी , सरदार जगजीत सिंह , वसीम अहमद, अनवर आलम अंसारी , अली हुसैन इदरीश, डॉ. अफजल हुसैन, शौकत अली, मोइन खान, हारून राशिद , शमीम अहमद, वासी अख्तर, आदि शामिल है।
(For more news apart from Congress's Muslim community demanded its seat in the assembly elections News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)