"शाद अजीमाबादी अदबी फॉरम" की बैठक संपन्न
कार्यक्रम के आयोजन स्थल और आमंत्रित कवियों व शायरों की सूचना बाद में प्रकाशित कर दिया जाएगा।
Patna: पटना के पाटलिपुत्र कॉलोनी में "शाद अजीमाबादी अदबी फॉरम" की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता शाहिद जमील व संचालन डॉ केशर जाहिदी ने किया। इस मौके पर बिहार पुलिस के सेवानिवृत्त डी.आई.जी. अनिल कुमार सिंह, प्रोफेसर डॉ एहशान शाम, डॉ शमा नॉशमिन, गायिका डॉ रंजना झा, अधिवक्ता एम. आर. मल्लिक, अभियंता ए. के. मिश्रा, जीशान अब्बास एवं सामाजिक कार्यकर्ता पवन राठौर मौजूद थे।
बैठक में निर्णय लिया गया कि गांधी जयंती के पूर्व संध्या पर "शाद अजीमाबादी अदबी फॉरम" के द्वारा बिहार के चर्चित शायर व लेखक प्रोफेसर डॉ एहशान शाम रचित पुस्तक "रेयाज -ए -फिक्र" का विमोचन के साथ-साथ कवि सम्मेलन एवं मुशायरा आयोजित किया जाएगा। जिसमें देश के हर एक धर्म-मजहब के नामचीन कवि और शायर को आमंत्रित किया जाएगा। इस आयोजन की सफलता के लिए एक संचालन समिति का भी गठन किया गया जिसमें आयोजन के मीडिया संयोजक पवन राठौर को बनाया गया है। कार्यक्रम के आयोजन स्थल और आमंत्रित कवियों व शायरों की सूचना बाद में प्रकाशित कर दिया जाएगा।