प्रधानमंत्री बिहार बस चुनावी रैलियों में आते हैं और झूठ परोस कर चले जाते हैं - राजेश राम

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय,सदाकत आश्रम में आज आयोजित प्रेस वार्ता में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम का वक्तव्य

The Prime Minister comes to Bihar only for election rallies and leaves after telling lies Rajesh Ram

Bihar News: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के प्रस्तावित बोधगया दौरे को “सरकारी कार्यक्रम की आड़ में चुनावी प्रचार” करार देते हुए तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि 2015 में प्रधानमंत्री ने बोधगया को “विश्व की आध्यात्मिक राजधानी” बनाने का ऐलान किया था, लेकिन दस साल बाद न कोई रोडमैप, न बजट का हिसाब और न ही एक भी ठोस उपलब्धि जनता को दिखाई दी।

उन्होंने कहा—“2015 में प्रधानमंत्री बोधगया पर्यावरण चेतना कार्यक्रम में आए थे , वे एक पेड़ माँ के नाम लगाने का कोरा प्रचार भी करते है लेकिन आज उनकी सभा के लिए बोधगया के मगध विश्वविद्यालय परिसर में सैकड़ों पेड़ काट दिए गए। क्या यही है उनका ‘पर्यावरण प्रेम’ और ‘सबका साथ-सबका विकास’?”

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बोधगया, जहाँ बोधिवृक्ष शांति, आस्था और प्रकृति के संगम का प्रतीक है, वहाँ चुनावी लाभ के लिए पेड़ों की अंधाधुंध कटाई करना आध्यात्मिक विरासत और पर्यावरण दोनों पर सीधा हमला है।

राजेश राम ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने बिहार को केवल भाषणों, फोटो-ऑप और जुमलों का मैदान बना दिया है। “नौ साल में बिहार को ठोस रूप से मिला क्या? जनता अब खोखले वादों से नहीं, तथ्य आधारित हिसाब चाहती है।”
बिहार को भाजपा जेडीयू सरकार ने दिया 70 हज़ार करोड़ का घोटाला, प्रवेश और भर्ती परीक्षा घोटाला, बेरोजगारी अपार,पलायन और SIR का दंश । 

संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष चंदन बागची , प्रेमचंद मिश्रा, अभय दुबे , ,मोतीलाल शर्मा, संजीव सिंह,  राजेश राठौड़ मौजूद थे।

(For more news apart from The Prime Minister comes to Bihar only for election rallies and leaves after telling lies Rajesh Ram, news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)