CM नीतीश ने त छात्र-छात्राओं के बैंक खाते में 2920 करोड़ रूपये डी.बी.टी. के माध्यम से किए हस्तांतरण

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

कार्यक्रम के दौरान शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. बी. राजेन्दर ने मुख्यमंत्री को हरित पौधा भेंटकर स्वागत किया।

CM Nitish Kumar transferred Rs 2,920 crore to the bank accounts of students through DBT news in hindi

Patna News: मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 1 अणे मार्ग स्थित 'संकल्प' में शिक्षा विभाग के अन्तर्गत विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत 49 लाख 9 हजार 336 लाभार्थियों के खाते में 2920 करोड़ रूपये का डी.बी.टी. के माध्यम से हस्तांतरण किया। सरकार की इस पहल से विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की राशि का लाभ विद्यार्थियों तक सीधे पहुंचाया गया। इस राशि के अंतर्गत मुख्यमंत्री बालिका (इंटरमीडिएट उतीर्ण) प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री साइकिल योजना, मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना, मुख्यमंत्री बालक पोशाक योजना, छात्रवृत्ति योजना, कन्या उत्थान योजना जैसी अनेक शैक्षिक योजनाओं के लाभ सीधे विद्यार्थियों को प्रदान किए गए।

साथ ही कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 958.79 करोड़ रूपये लागत की शिक्षा विभाग की आधारभूत संरचनाओं से संबंधित 331 योजनाओं का रिमोट के माध्यम से शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। इसके अन्तर्गत 426.10 करोड़ की लागत से निर्मित 259 योजनाओं का उद्घाटन एवं 532.69 करोड़ की लागत से संबंधित 72 नई योजनाओं का शिलान्यास सम्मिलित है। इन योजनाओं के माध्यम से विद्यालय भवन, विज्ञान प्रयोगशाला, पुस्तकालय, कंप्यूटर कक्ष, छात्रावास, शौचालय, पेयजल आदि की सुविधा को और सुदृढ़ किया जाएगा, जिससे राज्य में शिक्षा की गुणवत्ता और पहुँच में अभूतपूर्व सुधार होगा।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि नवम्बर 2005 में सरकार बनने के बाद से ही हमलोग शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिये लगातार काम कर रहे हैं। वर्ष 2005 में शिक्षा का कुल बजट 4366 करोड़ रूपये था जो अब बढ़कर 77,690 करोड़ रूपये हो गया है। बड़ी संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति, नये विद्यालय भवनों के निर्माण एवं आधारभूत संरचनाओं के विकास से शिक्षा व्यवस्था में व्यापक सुधार हुआ है। राज्य के सभी बच्चों की गुणवतापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने कराने के लिये सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है और उस पर लगातार काम कर रही है।

कार्यक्रम के दौरान शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. बी. राजेन्दर ने मुख्यमंत्री को हरित पौधा भेंटकर स्वागत किया। कार्यक्रम में शिक्षा विभाग पर आधारित एक लघु फिल्म प्रस्तुत की गयी।

कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री  सम्राट चौधरी, शिक्षा मंत्री  सुनील कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव  दीपक कुमार, मुख्य सचिव  प्रत्यय अमृत, विकास आयुक्त डॉ. एस. सिद्धार्थ, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. बी.राजेन्दर, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, राज्य परियोजना निदेशक, बिहार राज्य परियोजना परिषद  मयंक वड़वड़े, मुख्यमंत्री के सचिव  कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी  गोपाल सिंह, शिक्षा विभाग के सचिव  अजय यादव, शिक्षा विभाग के सचिव  दिनेश कुमार, बिहार राज्य आधारभूत

संरचना विकास निगम लिमिटेड की प्रबंध निदेशक श्रीमती इनायत खान, प्राथमिक शिक्षा की निदेशक श्रीमती साहिला सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

(For more news apart from CM Nitish Kumar transferred Rs 2,920 crore to the bank accounts of students through DBT news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)