Patna News: वृक्ष महोत्सव के मौके पर आईपीएस वाइव्स एसोसिएशन ने लगाए पौधे

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

भारतीय पुलिस सेवा वाइव्स एसोसिएशन (इपसोवा) ने बिहटा स्थित बिहार होमगार्ड ट्रेनिंग सेंटर में किया पौधरोपण

IPS Wives Association planted trees on the occasion of Vriksha Mahotsav news in hindi

Patna News: मातृ प्रकृति के प्रति सम्मान और हमारी प्रतिबद्धता के प्रतीक के रूप में, भारतीय पुलिस सेवा वाइव्स एसोसिएशन (इपसोवा) ने  20 सितम्बर 2025 को बिहार होमगार्ड ट्रेनिंग सेंटर, बिहटा में अध्यक्षा श्रीमती मधुरिमा राज और सचिव सुकृति मिश्रा के मार्गदर्शन में “वृक्ष महोत्सव 2025” का आयोजन किया।         

इस कार्यक्रम को सफल एवं अविस्मरणीय बनाने में कोषाध्यक्ष श्रीमती निवेदिता पोरीका के सराहनीय और निष्ठापूर्ण प्रयास रहे।बच्चों को भी इस अभियान का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया गया, जिसका उद्देश्य उन्हें प्रेरित करना, शिक्षित करना और वनीकरण के लाभों के प्रति जागरूक करना था।    

वन विभाग के प्रधान मुख्य वन संरक्षक पीके गुप्ता ने लगभग 50 मजबूत एवं कम देखभाल वाली प्रजातियों के पौधों का प्रायोजन कर तथा अन्य आवश्यक सहयोग प्रदान कर इस कम लागत एवं अधिक प्रभावी ग्रीन इन्वेस्टमेंट पहल को प्रोत्साहन दिया।        

इस आयोजन में सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया जिनमें प्रमुख रूप से श्रीमती सुनीता सिंह, श्रीमती कुमकुम, श्रीमती कविता, श्रीमती पूनम ठाकुर, श्रीमती आशा गुप्ता, श्रीमती निधि दराद, श्रीमती श्वेता शर्मा आदि सम्मिलित थीं।      

कार्यक्रम के अंत में श्रीमती मधुरिमा राज (अध्यक्षा), भारतीय पुलिस सेवा वाइव्स एसोसिएशन (इपसोवा) ने पेड़ों की पोषक भूमिका पर बल दिया और कहा कि इस प्रकार की सजग पहल आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रकृति के प्रति आभार एवं स्थिरता की परंपरा को सुदृढ़ बनाएंगी।

(For more news apart from IPS Wives Association planted trees on the occasion of Vriksha Mahotsav news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)