प्रधानमंत्री और उनके पूज्यनिये माताजी को गाली देना तेजस्वी को पड़ेगा महंगा: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

वोटो की वाण से कंस रूपी तेजस्वी का होगा नाश: नित्यानंद राय

Tejashwi Yadav will have to pay a heavy price for abusing the Prime Minister and his revered mother Nityanand Rai

Bihar Elections: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी और उनके पूजनीय माता जी को लोकतंत्र की धरती वैशाली जिले में एक बार फिर से तेजस्वी यादव की मौजूदगी में राजद के लोगो द्वारा गाली गलौज करने पर चेतावनी देते हुए कहा कि अब पानी  सर से ऊपर बह रहा है बिहार के लोगों का इम्तिहान लेना तेजस्वी यादव बंद करें, वरना अंजाम बहुत बुरा होगा और कंस की तरह  बिहार की जनता वोटो की वाण से इनका समूल नाश करने का काम करेगी..

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने आगे कहा की बार-बार एक सुनियोजित साजिश के तहत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री और उनके पूजनीय माता जी को गाली देने का काम तेजस्वी यादव और राहुल गांधी के नेतृत्व में  अंजाम दिया जा रहा है.. तेजस्वी यादव के मौजूदगी में जिस तरह नरेंद्र मोदी जी को गाली देने का काम किया गया वह न सिर्फ दुर्भाग्यपूर्ण है बल्कि यह शर्मनाक करतूत है जो बिहार के  सर को झुका दिया है..  शर्मशार कर दिया है..

बिहार भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और उजियारपुर से लोकसभा सांसद नित्यानंद राय ने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी को राष्ट्रीय जनता दल के मंच से गाली गलौज करने का काम किया गया है.. इससे पहले बिहार के दरभंगा में कांग्रेस  नेता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के मौजूदगी में प्रधानमंत्री और उनके पूजनीय माता जी को गाली गलौज करने का काम किया गया था..इतना ही नहीं जब इससे भी मन नहीं भरा तो कांग्रेस पार्टी ने AI जेनरेटेड वीडियो जारी करके आदरणीय प्रधानमंत्री जी और उनके पूजनीय माता जी को फिर से गाली दिया और अपमानित करने का काम किया गया..ऐसे में यह स्पष्ट हो चुका है कि  राजद और कांग्रेस पार्टी के द्वारा सुनियोजित तरीके से जानबूझकर प्रधानमंत्री जी को गाली देने का काम किया जा रहा है और इसे प्रोत्साहन देने का काम स्वयं तेजस्वी यादव और राहुल गांधी कर रहे हैं...

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय 
ने राजद शासन काल का याद दिलाते हुए कहा कि गुंडाराज के संरक्षक, जंगल राज के प्रणेता , नरसंहार राज के नेतृत्व करता राष्ट्रीय जनता दल से बिहार के लोग भली-भांति वाकिफ है और 1990 से 2005 के डर, भय, आतंक और लूट को याद कर आज भी लोग सिहर उठते हैं। तेजस्वी यादव जी आपके गुंडाराज की संस्कृति को अब बिहार के लोग किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे.. 

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने आगे कहा कि लालू परिवार ने गाली गलौज , गुंडाराज, जंगल राज, नरसंहार राज और भ्रष्टाचार को अपना संस्कार ओर शिष्टाचार बना दिया है... ऐसे में बिहार के लोगों की भावनाओं से खेलने का अंजाम बहुत महंगा पड़ने जा रहा है क्योंकि बिहार के लोग मान सम्मान के साथ कभी समझौता नहीं करते.. और इस बार तो बिहार की जनता ऐसा हिसाब किताब करेगी की महागठबंधन के लोगो का सत्ता में आना तो दूर विपक्ष में बैठने के लायक भी नहीं छोड़ेंगी....

(For more news apart from Tejashwi Yadav will have to pay a heavy price for abusing the Prime Minister and his revered mother Nityanand Rai news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)