अग्रसेन की जयंती पर पटना सिटी में हुआ कार्यक्रम
दीप प्रज्वलित ,गुब्बारे उड़ाकरजलते मसाल कार्यक्रम की शोभा बढ़ा रहे थे।
पटना साहिब: अग्रवाल समाज के संस्थापक महाराजाधिराज श्री अग्रसेन महाराज की जयंती मारवाड़ी सेवा समिति पटना सिटी द्वारा चौक स्थित मुरारका कंपाउंड के बाहर धूमधाम से मनाई गई/ समारोह का उद्घाटन बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ भूमि राजस्व एवं भूमि सुधार कार्य मंत्री अशोक मेहता बिहार विधान परिषद के सदस्य ललन सराफ समाजसेवी कमल नोपानी ने श्री अग्रसेन जी महाराज तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया। दीप प्रज्वलित ,गुब्बारे उड़ाकरजलते मसाल कार्यक्रम की शोभा बढ़ा रहे थे। अतिथियों का सम्मान राजस्थानी साफा बांधकर लाल चुनरी उठाकर प्रतीक चिन्ह देकर उनका किया गया ।अतिथियों ने अपने संबोधन में श्री अग्रसेन की जीवन वृत्त पर प्रकाश डाला । अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष संजीव देवड़ा ने किया जबकिआगत अतिथियों का स्वागत सचिव राजकुमार गोयनका व संयोजक राजेश चौधरी ने किया इस अवसर पर समाज के 10 विभूति डा त्रिलोकी प्रसाद गोलवारा ,महावीर प्रसाद अग्रवाल रमन प्रकाश शाह, सुभाष झुनझुनवाला अशोक बुबना गोविंद कानोडिया ,राजकुमार स
सुल्तानिया मुकेश हिसारिया और रंजन मेठतिया थे को समजरत्न से समानित किया गया।
इस अवसर पर स्वर्गीय सीता देवी साह व स्वर्गीय ओ पी साह की स्मृति में श्री बिहारी जी मिल्स द्वारा श्री अग्रसेन जी रसोई के माध्यम से हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया ।इस अवसर पर बलराम चौधरी पुरुषोत्तम पोद्दार मनोज खेतान सुभाष पोद्दार अशोक बंका पप्पू मोदी ललित अग्रवाल विष्णु झुनझुनवाला राजेश होलिया राहुल अग्रवाल संजय छापड़िया बासु सराफ नारायण शाह सहित समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे.