Nitish Kumar News: बिहार के CM नीतीश कुमार ने मजदूरों की मौत पर जताया शोक, 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा
गौर हो कि जम्मू-कश्मीर के गंदेरबल में रविवार रात को बड़ा आतंकी हमला हुआ।
Bihar CM Nitish Kumar on Ganderbal terror attack News In Hindi: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के गंदेरबल के गगनगीर में हुए आतंकवादी हमले में राज्य के तीन मजदूरों की मौत पर अपनी संवेदना व्यक्त की और मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।
गौर हो कि जम्मू-कश्मीर के गंदेरबल में रविवार रात को बड़ा आतंकी हमला हुआ। आतंकियों ने छह प्रवासी मजदूरों और एक डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी। हमले में मारे गए सभी लोगों की पहचान कर ली गई है। डॉक्टर की पहचान बडगाम के शाहनवाज अहमद के रूप में हुई है। अन्य मृतकों की पहचान पंजाब के गुरदासपुर के गुरमीत सिंह, मध्य प्रदेश के अनिल कुमार शुक्ला, बिहार के मोहम्मद हनीफ, कलीम और फहीम नजीर और कठुआ के शशि अबरोल के रूप में हुई है।
आतंकियों ने यह हमला रविवार रात एक निर्माणाधीन सुरंग के पास किया। इस निर्माणाधीन सुरंग को जेड मोड़ के नाम से जाना जाता है। बताया जाता है कि यहां काम करने वाले मजदूर रात में खाना खा रहे थे, तभी आतंकियों ने फायरिंग कर दी.
(For more news apart from Bihar CM Nitish Kumar on Ganderbal terror attack News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)