बिहार दिवस पर राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय में शपथ और संकल्प कार्यक्रम किया गया आयोजित
संविधान की रक्षा के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहा है ...
पटना, (संवाददाता) : बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय में बिहार दिवस के अवसर पर शपथ और संकल्प का कार्यक्रम प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री वृषिण पटेल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस अवसर पर नेताओं ने कहा कि कतारबद्ध होकर इस बात का शपथ लिया कि “हम सभी राष्ट्रीय जनता दल परिवार के सदस्य यह शपथ लेते हैं कि बिहार धर्मनिरपेक्षता, सामाजिक न्याया, देश की स्वतंत्रता एवं संविधान की रक्षा के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहा है और अन्तिम दम तक प्रतिबद्ध रहेगा।
इस अवसर पर शपथ लेने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष तनवीर हसन, पूर्व विधायक फनीन्द्रनाथ चैधरी, प्रदेश प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, एजाज अहमद, मदन शर्मा, निराला यादव, भाई अरूण कुमार, बल्ली यादव, संजय कुमार यादव, खुर्शीद आलम सिद्दिकी, डाॅ. कुमार राहुल सिंह, प्रेम कुमार गुप्ता, निर्भय अम्बेदकर, प्रमोद कुमार राम, नन्दू यादव, अभिषेक कुमार, संजय कुमार ठाकुर, विजय कुमार यादव, कुमर राय, खालिद अंसारी, प्रमोद कुमार सिन्हा, निरंजन कुमार चंद्रवंशी, जेम्स कुमार यादव, सतीश चंद्रवंशी, नीरज राय, अफरोज आलम, अब्दुल गनी, मो. शहनवाज मल्लिक, रजा अली खान, सुनील यादव, अमित पटेल, अजय यादव, मो. इसराईल, चन्देश्वर प्रसाद सिंह सहित अन्य गणमान्य नेताओं ने संकल्प लिया कि बिहार की मजबूती के लिए कार्य करेंगे।