रंजीत कुमार झा बने जदयू के प्रदेश महासचिव

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

रंजीत कुमार झा पिछली कमेटी में प्रदेश सचिव थे।

Ranjit Kumar Jha became state general secretary of JDU

पटना, (संवाददाता) : मधुबनी जिले के अंधराठाढ़ी प्रखंड के गंगद्वार गाँव निवासी रंजीत कुमार झा को जनता दल यू की नवगठित प्रदेश कमिटी में प्रदेश महासचिव बनाया गया है। कल जारी हुए पार्टी की नवगठित कमिटी में महासचिव बनने पर रंजीत कुमार झा ने माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा एवं भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी के प्रति आभार प्रकट किया है।  

झा ने कहा कि पार्टी ने विश्वास कर मुझे यह जो दायित्व सौंपा है उसके प्रति हर क्षण ईमानदारी से पार्टी की गरिमा के अनुरूप जनहित में कार्य करूँगा एवं संगठन को शक्ति प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास करता रहूंगा। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा पिछले 18 सालों में प्रदेश में किये गये कार्यों को जन जन तक पहुँचाना और संगठन को बूथ स्तर तक और अधिक सशक्त बनाना हमारी प्राथमिकता है।

 इसके अलावा संगठन द्वारा जो भी जिम्मेदारी निर्देशित की जायेगी उसको पूरी तरह निभाऊंगा।  बता दें, रंजीत कुमार झा पिछली कमेटी में प्रदेश सचिव थे। सुपौल एवं दरभंगा जिला के जिला संगठन प्रभारी भी रह चुके हैं।  उसके पूर्व में युवा जद यू के राष्ट्रीय महासचिव एवं राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी का दायित्व भी संभाला है। झा 2019 से लगातार पार्टी के राज्य परिषद सदस्य हैं।