किसानों को मुआवजा दे सरकार : पाठक

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

बिहार में कई जगहों पर बारिश के साथ ओले पड़े हैं जिसकी वजह से गेहूं की फसल को बहुत नुकसान हुआ है।

The government should give compensation to the farmers: A. P. Pathak

Patna: भारत सरकार में रहे पूर्व नौकरशाह और बीजेपी नेता अजय प्रकाश पाठक ने राज्य सरकार से किसानों के बर्बाद हुए फसलों के लिए मुआवजे का आग्रह किया है। उन्होंने कहा बिन मौसम बारिश ने किसानों के खड़े फसलों को बर्बाद कर दिया...अब  फसल ढुलाई को तैयार थी।किसानों को गहरा आघात लगा है।

आपको बता दें बिहार में कई जगहों पर बारिश के साथ ओले पड़े हैं जिसकी वजह से गेहूं की फसल को बहुत नुकसान हुआ है। अब फसल बिल्कुल तैयार हो गई थी और उसकी कटाई और ढुलाई का समय था लेकिन बारिश की वजह से फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गईं है।

पाठक ने आगे कहा वो किसानों को उनके फसल का मूल्य सरकार से देने का आग्रह करते है।किसानों ने कर्ज ले कर फसलों की बुवाई की थी अब वो अपना कर्ज कैसे चुकता करेंगें।सरकार को किसानों की सुधि लेनी चाहिए।किसान हमारे अन्नदाता हैं . ए. पी.पाठक  अपने सामाजिक कार्यो के लिए जाने जाते है।पिछले लगभग एक दशक से सामाजिक कार्यो में लगे हैं और हाल में ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा है।पाठक आज कल अपने "चरण चम्पारण"  मूवमेंट के लिए ख़ासे चर्चा में हैं।