Patna News: झांसे में नहीं आए, अपने अधिकार के लिए लड़े :  वंदना कुमारी

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

वंदना कुमारी ने स्थानीय लोगों की शिकायतों को भी सुना व उसके समाधान के लिए समुचित काम करने का भरोसा भी दिलाया।

Did not fall into the trap, fought for my rights Vandana Kumari news in hindi

Patna News In Hindi: पटना: मैं एक नेता नहीं, आपकी बेटी समान हूं। इस हैसियत से आपसे कहने आई हूं कि आप किसी के झांसे में नहीं आए, अपने अधिकार के लिए लड़े। यह तब होगा जब अपने विवेक से ऐसे लोगों को अपना प्रतिनिधि चुने जो आपकी जरूरत, आपकी समस्या में आपके साथ खड़े रहे। ये बातें कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र से दावेदार प्रत्याशी वंदना कुमारी ने वार्ड 48 स्थित नयागांव में स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि आप बीते कई सालों से ऐसे जन प्रतिनिधि के बीच हैं जो आपकी परेशानी सुनना तो दूर, आपकी गली- मुहल्ले में झांकने तक नहीं आते हैं। निश्चित तौर पर ये बदलाव लाने का समय है। आगे उन्होंने बताया कि जन सुराज आयेगा - पांच चीज हो जायेगा। इसमें बेहतर शिक्षा, रोजगार, पलायन का समाधान, महिलाओं को सस्ता ऋण और बुजुर्गों को सम्मानजनक पेंशन भी दिया जाएगा।

इसके बाद वंदना कुमारी ने स्थानीय लोगों की शिकायतों को भी सुना व उसके समाधान के लिए समुचित काम करने का भरोसा भी दिलाया। इस मौके पर रंजीत यादव, मंतोष कुमार, रीता देवी, आर्यन राज, सुनैना देवी, किरण देवी, दया पासवान, सुशीला देवी एवं कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।