Patna News: कारगिल शहीदों की वीर नारियों और परिवारों का किया गया सम्मान
युवा पीढ़ी के लिए दो वर्ष का सैन्य प्रशिक्षण अनिवार्य हो: राज्यपाल
Patna News In Hindi: पटना, कारगिल विजय रजत जयंती के अवसर पर कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों की वीर नारियों और उनके परिवार के सदस्य के सम्मान में वीर नारी सम्मान समारोह का आयोजन मुख्यालय सब एरिया झारखंड एवं बिहार द्वारा मुख्यालय मध्य भारत एरिया और मुख्यालय सेंट्रल कमांड के तत्वाधान में बिहार रेजीमेंटल सेंटर दानापुर कैंट के अखौरा सभागार में किया गया ।
भारत के वीर सपूतों में बिहारी शहीद सपूतों पर देश को नाज : संजय सेठ
सम्मान स्वरूप वीर नारी सम्मान प्रतीक चिन्ह, अंगवस्त्र के साथ 50000/ रुपए की आर्थिक सहायता हेतु चेक सौंपा गया। बिहार में पहली बार आयोजित कारगिल के शहीदों की याद में इस ऐतिहासिक वीर नारी सम्मान समारोह का आयोजन मुख्यालय भारतीय सेना उप क्षेत्र, बिहार झारखंड, बिहार रेजीमेंट सेंटर, सैनिक कल्याण निदेशालय और स्वयंसेवी संस्था गुलमोहर मैत्री के संयुक्त तत्वधान में आयोजित की गई ।
कारगिल विजय के रजत जयंती के अवसर पर आयोजित वीर नारी सम्मान समारोह का शुभारंभ बिहार के माननीय राज्यपाल श्री राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर, रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया । लेफ्टिनेंट जनरल एके चौधरी (सेवानिवृत), मेजर जनरल विकास भारद्वाज, वीएसएम, जी ओ सी , मुख्यालय झारखण्ड एवं बिहार सब एरिया, तथा गुलमोहर मैत्री की सचिव श्रीमती मंजू सिन्हा आदि भी मौजूद रहे।
बिहार के राज्यपाल और रक्षा राज्यमंत्री ने किया शिरकत
सैनिकों की शौर्य गाथा ने लोगों को किया भावुक एवं प्रेरित
समारोह द्वारा कारगिल के गौरवशाली इतिहास को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा जीवंत किया गया। ऐतिहासिक युद्ध को चलचित्र के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। सैनिकों की शौर्य गाथा से मौजूद सभी लोग भावुक हो गए । इस कार्यक्रम ने राष्ट्र भक्ति की भावना से लोगों को प्रोत्साहित किया । मौके पर बिहार रेजीमेंट दानापुर की आर्मी बैंड की देशभक्ति गान की प्रस्तुति ने लोगों में देश प्रेम की नई भावना उर्जित की ।
वीर नारियों को सम्मानित करने के बाद बिहार के राज्यपाल श्री राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने कहा कि वीर नारी सम्मान के माध्यम से हम अपने राष्ट्र के लिए प्राणों की आहुति देने वाले वीर सपूतों की वीरता को याद कर रहे हैं। यह पल हम सब में देशभक्ति की भावना को जागृत कर रहा है। राज्यपाल ने कहा कि वीर नारी का सम्मान कर हम खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं , यह पल मेरे लिए भावुकता का है। ऐसे कार्यक्रम केवल वीर शहीदों की याद के साथ ही अपने युवा पीढ़ी को राष्ट्रवाद की भावना में बांधने का भी कार्य करते है। ऐसे कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी के लिए दो वर्ष सेना प्रशिक्षण अनिवार्य होना चाहिए , तब ही सरकारी नौकरी मिलने का प्रावधान बने ।
कार्यक्रम में भारत सरकार के रक्षा राज्यमंत्री श्री संजय सेठ ने कहा की मां भारती के वीर सपूतों में बिहारी शहीद सपूतों पर देश को नाज है । उन्होंने वीर नारी को नमन करते हुए कहा कि ये वीर नारी हमारी वीर माताएं है। उन्होंने राष्ट्रभक्ति पर कहा कि राष्ट्रभक्ति मन में होने की आवश्यकता है और उसे हर रोज जगाने की आवश्यकता है ।
रजत जयंती के अवसर पर मुख्यालय सब एरिया झारखंड एवं बिहार के जी ओ सी मेजर जनरल विकास भारद्वाज वीएसम, ने भारतीय सेना की तरफ से लोगों को आश्वस्त किया कि हमारे सैनिको के लिए देश सदैव सर्वप्रथम है। देश भक्ति और देश अटूट है, हमारे सैनिक हर मौके पर खरे उतरते हैं, कारगिल युद्ध का इसका बेमिसाल उदाहरण है। सैनिक देश की सेवा व सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर हैं। वीर नारी तथा वीरगति को प्राप्त सैनिकों के परिवार का सम्मान व उनकी देखभाल भारतीय सेना की परंपरा है । अंत में उन्होंने सभी गणमान्य अतिथियों का इस सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए आभार व्यक्त किया।
इस ऐतिहासिक कार्यक्रम की संयोजक गुलमोहर मैत्री की सचिव श्रीमती मंजू सिन्हा ने वीर नारियों के सम्मान का महत्व बताते हुए कहा कि अपने देश का विजय उत्सव मनाने से एकता और गर्व का भाव उत्पन्न होता है जो सभी नागरिकों के मन में देशभक्ति की भावना को और मजबूती प्रदान करती है। इस कार्यक्रम के माध्यम से वीर नारी के प्रति आदर भाव और समाज में सम्मान का भाव पैदा करना है। उन्होंने संस्था की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि गुलमोहर मैत्री नई पीढ़ी में गर्व , शौर्य और देशभक्ति को प्रतिस्थापित करने और महान सामरिक कौशल, अदम्य साहस और सर्वोच्च बलिदान की प्रतीक इस विरासत को नई पीढ़ी को समर्पित करना है ।
ऐतिहासिक वीर नारी सम्मान समारोह के मौके पर वरिष्ठ सैन्य अधिकारी, डॉ सहजानंद प्रसाद सिंह, पदम श्री विमल जैन , डा बिंदा सिंह, अग्निवीर , एनसीसी कैडेट,पूर्व सैनिक सहित साढ़े पांच सौ लोग मौजूद रहे ।
सम्मानित होने वाले की सूची
1 पुष्पा राय (वीर नारी )सिपाही गणेश प्रसाद यादव पटना
2 पार्वती देवी, (वीर नारी) सिपाही विद्यानंद सिंह पटना
3 दौलती देवी (वीर माता) सिपाही प्रमोद कुमार मुजफ्फरपुर
4 रेखा देवी (वीर नारी) सिपाही शिवशंकर प्रसाद औरंगाबाद
5 मुन्नी देवी ( वीर नारी) सिपाही हरदेव प्रसाद नालंदा
6 मीना देवी ( वीर नारी)सिपाही रतन कुमार सिंह भागलपुर
7 ईश्वर चंद्र पांडे (पिता) सिपाही अरविंद कुमार पांडे
(For more news apart from Brave women and families of Kargil martyrs honoured News in Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)