Bihar News: 65 प्रतिशत आरक्षण को लागू करने की मांगों को लेकर वामदल के विधायको का प्रदर्शन
प्रदर्शन में सीपीएम के विधायक अजय कुमार, सीपीआई के सूर्य कांत पासवान, रामरतन सिंह मौजूद थे।
Bihar News In Hindi: सीपीएम सहित अन्य दलों ने 65 प्रतिशत आरक्षण को लागू करने, बिहार में पुल ध्वस्त होने की उच्च स्तरीय जांच सहित अन्य की तख्तियां लेकर विधानसभा परिसर में प्रदर्शन किया! सीपीएम विधायक डॉ सत्येन्द्र यादव ने कहा की नीतीश सरकार बिहार में 65 प्रतिशत आरक्षण को लागू कराने के पक्ष में नहीं है! वे दलित, अति पिछड़ा, पिछड़ा समुदाय को मूर्ख बना रहे हैं!
सरकार को सुप्रीम कोर्ट जाने के बजाय सदन में कानून लाकर पास कराना चाहिए! वर्तमान में राज्य से लेकर केंद्र तक भाजपा नीतीश की सरकार है! इन्हे अविलंब कानून ला कर लागु करवाना चाहिए! लेकिन इनकी मंशा में खोट है यह आरक्षण लागू करवाना नही चाहते! बिहार में लगातार पुल पुलिया ढह रही है राज्य सरकार को उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषी को कारवाई करने की जरूरत है!
प्रदर्शन में सीपीएम के विधायक अजय कुमार, सीपीआई के सूर्य कांत पासवान, रामरतन सिंह, डॉ सत्येन्द्र यादव मौजूद थे।
खैर इस मामले को लेकर लगातार विवाद जारी है, ऐसे में देखना होगा की इस मामले में क्या कुछ निकल कर सामने आएगा, क्या इसको लेकर कोई फैसला होगा या यह विवाद कोई नया मोड़ लेगा।
(For more news apart from MLAs demanding implementation of 65 percent reservation News in Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)