Bihar Accident News: बिहार में डिवाइडर से टकराई कार, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
हादसे के वक्त कार में सात लोग सवार थे.
Bihar Accident News: बिहार के भोजपुर जिले में गुरुवार को एक सड़क दुर्घटना में दो महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कार सवार सभी लोग विंध्याचल से मां विंध्यवासिनी देवी का दर्शन कर लौट रहे थे. तभी उनकी कार अचानक डिवाइडर से टकरा गई. हादसे के वक्त कार में सात लोग सवार थे. इनमें 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए.
पुलिस के मुताबिक, भोजपुर जिले के कमरिया गांव से 7 लोग महिंद्रा एसयूवी कार से विंध्याचल माता के दर्शन करने गए थे. ये सभी लोग गुरुवार की सुबह वापस लौट रहे थे. इसी बीच कार चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और कार सड़क के बीचोबीच डिवाइडर से जा टकरायी. पुलिस ने बताया कि इस घटना में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी.
मृतकों में तीन पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आशंका जताई जा रही है कि ड्राइवर को नींद आ गई, जिसके कारण यह हादसा हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है
(For more news apart from Bihar Accident News today 22 august news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)