Bihar Elections 2025: ‘RJD ने बिहार को लूटा, एक लाख लोगों को भी सरकारी नौकरी नहीं दी’ सम्राट चौधरी का तेजस्वी पर हमला

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

सम्राट चौधरी और चिराग पासवान ने तेजस्वी के वादों पर तीखे प्रहार किए।

RJD looted Bihar, didn't provide government jobs to even 100,000 people',Samrat Chaudhary attacks Tejashwi news in hindi

Bihar Assembly Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव के वादों के बाद सियासी हलचल बढ़ गई है. उन्होंने रोजगार और सामाजिक सुरक्षा पर कई घोषणाएं की हैं। एनडीए नेताओं ने इसे "जुमलेबाजी" और "झूठ की झड़ी" बताया है। सम्राट चौधरी और चिराग पासवान ने तेजस्वी के वादों पर तीखे प्रहार किए हैं। (RJD looted Bihar, didn't provide government jobs to even 100,000 people',Samrat Chaudhary attacks Tejashwi news in hindi) 

उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव 2 करोड़ 70 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का सपना  दिखा रहे हैं, जबकि उनके माता-पिता के राज में  बेरोजगारी बढी और पलायन हुआ।

चौधरी ने कहा कि वे आज नौकरी-रोजगार की बात कर रहे हैं,  लेकिन चुनाव के बाद उनके कुछ याद नहीं रहता। ये केवल गप मारने वाले लोग हैं। पूरा बिहार इनके भ्रष्टाचार और लूट-पाट को जानता है।

(For more news apart from RJD looted Bihar, didn't provide government jobs to even 100,000 people',Samrat Chaudhary attacks Tejashwi news in hind, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)