इंटक ने आज प्रदेश कार्यसमिति की बैठक की, इंटक के सभी सदस्यों ने लिया भाग

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

बैठक का उद्घाटन करते हुए प्रदेश अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश सिंह ने कहा कि इंटक मजदूरों के हकों की रक्षा की लड़ाई हर स्तर पर लड़ता आ रहा है, और ...

INTUC held state working committee meeting today, all INTUC members participated

पटना: राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) बिहार प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आज पटना स्थित सदाकत आश्रम में प्रदेश अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें प्रदेश इंटक के सभी कार्यसमिति सदस्यों ने प्रमुखता से भाग लिया।

बैठक का उद्घाटन करते हुए प्रदेश अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश सिंह ने कहा कि इंटक मजदूरों के हकों की रक्षा की लड़ाई हर स्तर पर लड़ता आ रहा है, और भविष्य में भी यह लड़ाई जारी रहेगी. अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (आई.एल.ओ.) के  सहयोग से प्रदेश भर में असंगठित मजदूरों को जागरूक करने तथा उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित कराने के उद्देश्य “कामगार सूचना एवं सहायता केंद्र” का संचालन किया जा रहा है, तथा इसके माध्यम से बड़ी तादाद में मजदूरों को फायदा हो रहा है.

अपने संबोधन में चन्द्र प्रकाश सिंह ने आगे कहा कि आज की बैठक का मुख्य उद्देश्य वर्ष भर के क्रिया कलापों की समीक्षा तथा आगामी वार्षिक गतिविधियों समेत संगठनात्मक ढाँचे की समीक्षा भी करना है. बैठक में आगामी 22 से 24 फ़रवरी 2023 को नई दिल्ली में आयोजित होने वाले इंटक के राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रदेश इंटक की भागीदारी पर भी प्रमुखता से चर्चा की गई. इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रदेश इंटक महामंत्री नंदन मंडल,कोषाध्यक्ष मदन प्रसाद,संयुक्त सचिव अखिलेश पाण्डेय समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।