64 किलो भार वर्ग के विजेता खिलाड़ियों को कांग्रेस नेता प्रवीण कुशवाहा व RJD नेता मृत्युंजय तिवारी ने किया सम्मानित
इस प्रतियोगिता में 1 से लेकर 8 वीं रैंक प्राप्त करने वाले विजेता खिलाड़ियों को अलग-अलग कैश प्राइस से सम्मानित किया जाता है, ..
Patna; 18-24 फरवरी तक पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स, पटना में आयोजित खेलो इंडिया सीनियर, जूनियर एवं यूथ नेशनल रैंकिंग विमेन वेटलिफ्टिंग टूर्नामेंट में 64किलो भार वर्ग के विजेता खिलाड़ियों को समाजसेवी एवं कांग्रेस नेता प्रवीण सिंह कुशवाहा एवं राजद नेता मृत्युंजय तिवारी जी के द्वारा मेडल एवं कैश प्राइस देकर सम्मानित किया गया . इस मौके पर बिहार भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार केसरी, महासचिव सुरेश प्रसाद सिंह ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री अरुण ओझा भी उपस्थित रहे.
64 केजी भार वर्ग के सीनियर प्रतियोगिता में आसाम की दीतीमोनी सोनोवाल 191 किलो का वजन उठाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं 185 किलो का कुल वजन उठाकर रेलवे की निरुपमा देवी द्वितीय स्थान पर रहे और पश्चिम बंगाल की शुकरना अदक 179 किलो का कुल वजन उठाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया.
बिहार की ऋषिका राज 125 केजी का कुल भार उठाकर छठे स्थान पर एवं बिहार की तुलसी कुमारी ने 118 किलो का भार उठाकर सातवां स्थान प्राप्त किया.
इस प्रतियोगिता में 1 से लेकर 8 वीं रैंक प्राप्त करने वाले विजेता खिलाड़ियों को अलग-अलग कैश प्राइस से सम्मानित किया जाता है, जबकि मेडल केवल प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता खिलाड़ियों को दिए जाते हैं. इस खेल आयोजन के लिए इंडियन वेटलिफ्टिंग फेडरेशन के अध्यक्ष श्री सहदेव यादव द्वारा बिहार के एकमात्र अंतरराष्ट्रीय कैटेगरी -1 रेफरी श्री रजनीश भास्कर को कंपटीशन मैनेजर नियुक्त किया गया है.