अब पटना में खुलेगा EVOLUTION GYMNASTICS ACADEMY

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

अकादमी में 02 वर्ष से लेकर 30 वर्ष तक के लोगों का नामांकन (दाखिल) लिया जाएगा।

Now EVOLUTION GYMNASTICS ACADEMY will open in Patna

पटना : पटना के कंकड़बाग में 26 फरवरी (रविवार) को  "Evolution  Gymnastics  Academy" का शुभारंभ होगा। उक्त जानकारी राष्ट्रीय खिलाड़ी शहजाद आलम और संजय कुमार ने बृहस्पतिवार को दी।

उन्होंने बताया कि इस अकादमी का उद्देश्य है बिहार के लोगों को प्रशिक्षित कर ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए उन्हें राष्ट्रीय खेल (National Game) में पदक (मेडल) दिला सकूं।

उन्होंने बताया कि अकादमी में 02 वर्ष से लेकर 30 वर्ष तक के लोगों का नामांकन (दाखिल) लिया जाएगा। यह अकादमी कंकड़बाग स्थित वैद्यम अस्पताल के नजदीक पी सी  कॉलोनी के एफ/209 में संचालित किया जा रहा है।

उन्होंने यह भी बताया कि इस अकादमी को शुरू करने में हमदोनों (शहजाद आलम और संजय कुमार) ने अपने-अपने बचत खाता में जिस राशि को संचित किया है, उस राशि का  उपयोग कर रहा हूं। उनका कहना है कि राष्ट्रीय स्तर पर हमारे बिहार की स्थिति अच्छी नहीं है और मैं चाहता हूं कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्रशिक्षित कर उस स्तर पर खड़ा कर दूं कि बिहार को राष्ट्रीय खेल में ज्यादा पदक हासिल हो सके।

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि इस अकादमी में GYMNASTICS, CALISTHENICS, YOGA, KARATE, MMA & KICK, BOXING, WEIGHT LOSS,PARKOUR  में प्रशिक्षित किया जायेगा।