ILO के सहयोग से केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को असंगठित मजदूरों तक पहुंचाने हेतु बिहार इंटक तत्पर : चंद्रप्रकाश सिंह
केंद्र सरकार के मजदूर विरोधी नीति की भर्त्सना की।
पटना : राष्ट्रीय इंटक का दो दिवसीय अधिवेशन नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में प्रारंभ हुआ जिसका समापन कल 23 फरवरी 23को होगा। इंटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और बिहार इंटक अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह ने बिहार में श्रमिको की हालात और उसके निराकरण के लिए किए जा रहे कार्यों को अधिवेशन के पटल पर रखा और राष्ट्रीय स्तर पर भारत सरकार के उपक्रमों की मजदूरों की हालात और असंगठित क्षेत्र में कार्यरत श्रमिको के शोषण पर भी आवाज बुलंद की और केंद्र सरकार के मजदूर विरोधी नीति की भर्त्सना की।
सिंह ने कहा की आईएलओ के सहयोग से केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं को असंगठित मजदूरों तक पहुंचाने हेतु बिहार इंटक तत्पर है। और प्रशिक्षण शिविर और कैंप लगा योजनाओं को कार्यान्वित किया जा रहा है।परंतु सरकारी अधिकारियों को और परिश्रम करना होगा जिससे योजना सफल हो। उक्त आशय की जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बिहार इंटक सचिव सह प्रवक्ता के के कश्यप ने दी।