Bihar Politics News: प्रभाकर मिश्र का RJD पर तंज, कहा- 'अपराधियों के साथ राजद का पुराना रिश्ता'
मिश्र ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि तेजस्वी यादव भी अपने पिता के नक्शे कदम पर हैं।
Bihar Politics News: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने कहा कि नेचर और सिंगनेचर कभी नहीं बदलता। भ्रष्टाचार राजद का नेचर है और अपराध उसका सिंगनेचर। अपराधियों के साथ राजद का पुराना रिश्ता रहा है। यही वजह है कि राजद जब भी सत्ता में आता है, प्रदेश में अपराधियों का मनोबल बढ़ जाता है और आपराधिक घटनाओं में तेजी आ जाती है। यह कोई कही-सुनी बात नहीं है। बल्कि सोलह आना सच है।
मिश्र ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि तेजस्वी यादव भी अपने पिता के नक्शे कदम पर हैं। कभी लालू की सभा में शहाबुद्दीन जैसा अपराधी उनके मंच पर होता था और आज तेजस्वी की सीवान की सभा में शार्प शूटर मोहम्मद कैफ उर्फ बंटी की मौजूदगी वाली तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। वास्तव में तेजस्वी की 'जन विश्वास यात्रा' का मूल उद्देश्य घूम-घूमकर बिहार में अपराधियों को जागृत कर उसका हौसला बढ़ाना है। अपराध में तेजी लाना है।बिहार की कानून व्यवस्था को बिगाड़ने में राजद का बहुत बड़ा योगदान रहा है।
मिश्र ने कहा कि अब बिहार में एनडीए की सरकार है और प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर पटरी पर लौट चुका है, तब तेजस्वी और राजद के नेताओं का कलेजा फट रहा है। ये लोग किसी तरह राज्य की शांति व्यवस्था भंग करना चाहते हैं। तेजस्वी की यात्रा का मकसद भी यहीं हैं। लेकिन , तेजस्वी को यह भी याद रखना पड़ेगा कि वे अपने पिता के नक्शे कदम पर चलेंगे, तो एक न एक दिन पिता की तरह उन्हें भी जेल की हवा खानी पड़ेगी।
(For more news apart from Prabhakar Mishra took a jibe at RJD, said- 'RJD's old relationship with criminals' news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)