Patna News: PM मोदी ने बिहारवासियों से किए गए वादा 11 वर्षों में भी पूरा क्यों नहीं किया गया? : राजद
प्रधानमंत्री जी ने 11 वर्षों में बिहार के लिए क्या किया, बिहार जानना चाहता है: राजद

Patna News in Hindi: भागलपुर, राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने बयान जारी कर कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पिछले 11 वर्षों से देश के प्रधानमंत्री हैं। 11 वर्ष पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा, 𝟐 करोड़ नौकरी प्रतिवर्ष, बिहार को विशेष पैकेज देने, 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने, महंगाई पर लगाम लगाने, भागलपुर, पूर्णिया और मुजफ्फरपुर से हवाई जहाज उड़ाने की बात के साथ बिहार में उद्योग धंधे स्थापित करने का वादा बिहारवासियों से किया था। लेकिन एक भी वादा पूरा क्यों नहीं किया गया?
राजद प्रवक्ता ने कहा कि बिहार की 17 महीने वाली महागठबंधन सरकार में रहते तेजस्वी यादव जी ने आरक्षण सीमा 𝟕𝟓% तक बढ़ाई तथा केंद्र सरकार को इसे संविधान की 𝟗वीं अनुसूची में शामिल करने का प्रस्ताव भेजा था। लेकिन केंद्र सरकार ने 𝟗वीं अनुसूची में शामिल क्यों नहीं किया? क्या केंद्र की एनडीए सरकार आरक्षण के विरुद्ध है?
राजद प्रवक्ता ने कहा कि मखाना बोर्ड गठन पर ढोल पीटने वाली केंद्र सरकार को बताना चाहिए कि पहले से स्थापित बिहार नेशनल रिसर्च सेंटर फॉर मखाना बदहाली का दंश झेल रहा है। इसके लिए जिम्मेदार कौन? मखाना बोर्ड के तर्ज पर केला बोर्ड, लीची बोर्ड, मक्का बोर्ड का गठन क्यों नहीं? क्या केंद्र सरकार केला, लीची और मक्का के किसानों को किसान नहीं मानते हैं?
राजद प्रवक्ता ने कहा कि एनडीए को 2019 में 39 सांसद और 2024 में 30 सांसद देने वाले बिहार के लिए 11 वर्षों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने बिहार के लिए क्या किया। बिहार और बिहारवासी जानना चाहते हैं? हमे उम्मीद है इधर-उधर की बात छोड़ कर प्रधानमंत्री नरेंद मोदी जी अपने भाषण में बताएंगे।
( For More News Apart From RJD accuses NDA government of not doing development in bihar News in Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)