विवादित बयान पर मिली सजा से राहुल गांधी लें सबक : तारकिशोर प्रसाद
अब कोर्ट ने उनके कुबोल की सजा देकर उन्हें सबक सिखाया है।
Patna: पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा है कि राहुल गांधी को विवादित बयान पर मिली सजा से सबक लेना चाहिए। ‘‘सभी चोरों का सरनेम मोदी ही कैसे होता है?’’ कह कर नरेंद्र मोदी को गाली देने वाले राहुल गांधी को तो 2019 के लोकसभा चुनाव में देश की जनता ने जबरदस्त सजा दी। राहुल गांधी खुद कोर्ट में इसके लिए माफी भी मांग चुके हैं। अब कोर्ट ने उनके कुबोल की सजा देकर उन्हें सबक सिखाया है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विगत लोकसभा चुनाव के दौरान कर्नाटक में एक कार्यक्रम के दौरान मोदी सरनेम को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। जिसको लेकर राहुल गांधी के खिलाफ सूरत की कोर्ट में केस दर्ज कराया गया था। कोर्ट ने इस मामले में राहुल गांधी को दोषी करार देते हुए दो साल की सजा सुनाई है, हालांकि सजा के एलान के बाद कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है।
प्रसाद ने कहा है कि कोर्ट का यह फैसला भाषाई संयम के लिए भी सबक है। कोई कितनी भी बड़ी हैसियत वाला व्यक्ति हो, किसी को गाली देने और अपमानित करने का उसे अधिकार नहीं है। कोई भी व्यक्ति कानून से ऊपर नहीं है। राहुल गांधी को अपने कुबोल के लिए देश के लोगों से भी सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए।