केन्द्रीय मंत्री पारस ने दी सम्राट चैधरी को बधाई

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

उन्होंने कहा कि मुझे आशा और पूर्ण विश्वास है कि एनडीए के सभी नेताओं को साथ लेकर चलेगें तथा एनडीए को नई ताकत देंगें।

Union Minister Paras congratulated Samrat Chaudhary

Patna: राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस और प्रदेश अध्यक्ष सह समस्तीपुर सांसद प्रिंस राज ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा के द्वारा बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर सम्राट चैधरी को बधाई दी। प्रदेश प्रवक्ता ललन कुमार चन्द्रवंशी ने बताया कि सम्राट चैधरी के मनोनयन पर पारस ने कहा कि चैधरी कई बार विधायक के साथ-साथ राज्य के मंत्री भी रह चुके हैं काफी अनुभवी तथा सुलझे हुए राजनेेता हैं मुझे आशा और पूर्ण विश्वास है कि एनडीए के सभी नेताओं को साथ लेकर चलेगें तथा एनडीए को नई ताकत देंगें।

आगे चन्द्रवंशी ने बताया कि इनके मनोनयन पर सांसद वीणा देवी, सांसद चन्दन सिंह, सांसद चैधरी महबूब अली कैसर, पूर्व सांसद व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूरजभान सिंह, विधान पार्षद भूषण कुमार, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विरेश्वर सिंह, पूर्व विधायक अनिल चैधरी, राष्ट्रीय महासचिव रामजी सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता देवजानी मित्रा, प्रधान महासचिव केशव सिंह, दलित सेना के प्रधान महासचिव घनश्याम कुमार दाहा, महताब आलम, युवा प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र यादव, महिला प्रदेश अध्यक्ष स्मिता शर्मा, व्यवसायिक प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष पारसनाथ गुप्ता, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष रणजीत कुमार, तकनीकि प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष राजू राजवीर, रंजीत पासवान, मिंटू यादव, शिवम कुमार, प्रवक्ता चन्दन कुमार, मनीष आनन्द, राधाकान्त पासवान, सौलत राही सहित सभी नेताओं ने इनको बधाई एवं शुभकामना दी।