Bihar Board 12th Result 2024: बिहार बोर्ड ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

राष्ट्रीय, बिहार

साइंस स्ट्रीम से बड़हिया सिवान के मृत्युंजय कुमार ने राज्य में टॉप किया है.

BSEB Bihar Board 12th Result 2024 DECLARED News In Hindi

BSEB Bihar Board 12th Result 2024 DECLARED  News In Hindi: बिहार बोर्ड (BSEB) ने  आज यानी 23 मार्च को कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है.  छात्र अपना रिजल्ट बिहार बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट  biharboardonline.bihar.gov.in , seniorsecondary.biharboardonline.com , results.biharboardonline.com पर जाकर  चेक कर सकते हैं. 

बता दें कि पिछले साल के मुकाबले इस साल इंटर का रिजल्ट अच्छा रहा है. इस साल रिजल्ट कुल 87.21 फीसदी रहा. वहीं अगर  स्ट्रीम वाइज रिजल्ट की बात करें तो साइंस का रिजल्ट 87.7 फीसदी रहा, आर्टस का रिजल्ट 86.15 फीसदी रहा और कॉर्मर्स का रिलज्ट 94.88 फीसदी रहा.

आपको बता दें कि साइंस स्ट्रीम से बड़हिया सिवान के मृत्युंजय कुमार ने राज्य में टॉप किया है. मृत्युंजय ने 500 में 481 अंक प्राप्त किए हैं.  वहीं आर्ट्स में तुषार कुमार ने 482 अंक प्राप्त कर टॉपर बने. कॉमर्स में प्रिया कुमारी प्रदेश में टॉपर रही है. 

(For more news apart from BSEB Bihar Board 12th Result 2024 DECLARED  News In Hindi,  stay tuned to Rozana Spokesman)