Bihar News: बिहार निषाद संघ की प्रदेश कोर कमेटी की बैठक संपन्न
महासचिव दिलीप कुमार निषाद ने शहरों एवं प्रखंडों में फिश मार्केट बनाने की सरकार से मांग की।
पटना: पुनाईचक में अवस्थित बिहार निषाद संघ के प्रदेश कार्यालय में संघ के प्रदेश कोर कमेटी की बैठक का अध्यक्षता करते हुए संघ के प्रदेश अध्यक्ष हरेंद्र प्रसाद निषाद ने कहा कि निषादों के पारंपरिक घटते रोजगार के साधन पर सरकार चुपी साध ली है। नदियों में नाव-घाट परिचालन निषादों का पैतृक रोजगार का साधन रहा है जिसे सरकार नाव-घाट परिचालन प्रबंधन एवं बन्दोबस्ती का अधिकार पंचायतों एवं शहरी निकायों को सौप दी है। फरक्का बराज में फिश लैडर नहीं बनने से समुद्री मछलियों का आवागमन रूकने,नदियों में शहरों और मिलों के प्रदुषित जल गिरने से मछलियों के कई प्रजातियों के विलुप्त होने एवं नदियों में सिल्ट भरने से नदियों में मछलियों का मिलना बहुत कम हो गया है।प्रखंड स्तरीय मत्स्यजीवी सहयोग समितियों में गैर मछुआ सदस्य होने के कारण जलकरों की बन्दोबस्ती परम्परागत मछुआ को न कर गैर मछुआ सदस्यों के साथ की जा रही है।
इन घटते रोजगार के साधन को भरपाई हेतु इन्होंने मुख्यमंत्री से परम्परागत मछुआ जाति की सूची जारी करने ,नदियों में बालू खनन के बन्दोबस्ती में निषादों के लिए कोटा निर्धारित करने,नदियों के दियारे की खेती योग्य जमीन की बन्दोबस्ती भूमिहीन निषादों साथ करने,निषाद गोताखोरों की नियमित नियुक्ति करने एव नौका -घाट परिचालन सिर्फ निषादों के लिए आरक्षित करने की मांग की। कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर सहनी ने कहा कि निषादों के घटते रोजगार पर सरकार ठोस कार्रवाई नहीं करती है तो पुरे बिहार के निषाद समुदाय आन्दोलन करने केलिए वाद्य होगें। प्रधान महासचिव धीरेन्द्र कुमार निषाद ने कहा कि सभी बड़े राजनीतिक दलों ने 14 प्रतिशत आबादी वाले निषाद समुदाय को राजनीतिक भागीदारी देने में ठगा ही है।बिहार निषाद संघ अपने बल बुते पर आरा, पटना साहिब,काराकाट, सीतामढ़ी कटिहार, मुंगेर, वाल्मीकिनगर, पूर्वीचम्पारण,मधुबनी, झंझारपुर,पाटलिपुत्र समेत 15 से अधिक संसदीय क्षेत्र से वर्ष 2024 के लोक सभा चुनाव में निषाद समुदाय से प्रत्यासी उतारेगा।उपाध्यक्ष विनय कुमार विद्यार्थी ने प्रदेश कार्यालय में पुस्तकालय की स्थापना करने एवं लोगों में प्रोफेशनल उच्च शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने का सुझाव दिए।
महासचिव दिलीप कुमार निषाद ने शहरों एवं प्रखंडों में फिश मार्केट बनाने की सरकार से मांग की। महासचिव सह कोषाध्यक्ष उमेश मंडल ने निषाद समाज से संघ को आर्थिक सहयोग करने की अपील की। बैठक में मनोज कुमार निषाद, राजेश कुमार, पप्पू कुमार सहनी,सुरेश प्रसाद सहनी, कैलाश सहनी, जितेेन्द्र कुमार, ललित कुमार निषाद, अजय निषाद, सुरेन्द्र कुमार सहनी,देशश जलज सहित कई लोग भाग लिए।