संतोष कुमार सुमन ने हम सेक्युलर युवा प्रकोष्ठ के जिला कार्यालय का किया उद्घाटन
इस अवसर पर संतोष कुमार सुमन को कमाल परवेज ने शाल एवं गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया .
पटना: हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेक्युलर के पटना जिला कार्यालय का आज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार सरकार के अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री संतोष कुमार सुमन ने कर्बला दरगाह रोड में विधिवत उद्घाटन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमाल परवेज ने की इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए संतोष कुमार सुमन ने कहा कि आज यहां पार्टी कार्यालय का उद्घाटन इस बात का प्रमाण है कि पार्टी का आम आवम में विस्तार हो रहा है . हमारे पार्टी गरीबों की पार्टी है हम गरीबों के लिए उत्थान के लिए पार्टी के संरक्षण एवं पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के दिशा निर्देश के अनुसार लगातार कार्य कर रहे हैं आज पार्टी पर गरीब दलित अल्पसंख्यक एवं समाज के दबे कुचले लोग का विश्वास बढ़ रहा है.
इसी का परिणाम है कि आज हजारों की संख्या में लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं मगध एवं भागलपुर मंडल में पार्टी ने पदयात्रा आयोजित की जिसे अभूतपूर्व सफलता मिली जल्द ही यह पदयात्रा कार्यक्रम प्रमंडलीय भी आयोजित की जाएगी . सुमन ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब हमारी पार्टी राज्य में राष्ट्रीय स्तर की पार्टी बनेगी . उन्होंने कार्यकर्ताओं से अहवान किया कि वह अधिक से अधिक संख्या में लोगों को पार्टी में जोड़ें और इस कार्यक्रम को जन जन तक पहुंचाए .
इस अवसर पर संतोष कुमार सुमन को कमाल परवेज ने शाल एवं गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया . अपने संबोधन में कमाल परवेज ने कहा कि उन्हें पार्टी के युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी है. उनका प्रयास होगा कि वह पार्टी को बूथ स्तर तक ले जाएं आज पार्टी के कार्यालय उद्घाटन हुआ है जल्दी सभी जिलों में पार्टी का कार्यालय खोला जाएगा इस अवसर पर कमाल प्रवेश के अलावा पार्टी के संगठन प्रभारी राजन सिद्धकी पिंटू रजक मो इमतियाज आलम मो इलयास अनील रजक मो मुखतार रणविजय पासवान आमानत खान पंकज मालाकार उमेश दास सहित सैकड़ों की संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता और आम नागरिक शामिल हुए.