Bihar News: बसपा के बिना इस बार बिहार में नहीं बनेगी सरकार: सांसद रामजी गौतम

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

अनिल कुमार ने एलजेपी नेता चिराग पासवान पर भी हमला बोलते हुए कहा कि वे बहुजन समाज के सच्चे प्रतिनिधि नहीं हैं।

This time government will not be formed in Bihar without BSP: MP Ramji Gautam

पटना, 22 मई 2025 : बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने अपनी रणनीतिक तैयारियों को तेज कर दिया है। इसी क्रम में आज बुद्धा कॉलोनी, पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के उपरांत  राज्यसभा सांसद सह नेशनल कोऑर्डिनेटर रामजी गौतम और केन्द्रीय प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने संयुक्त रूप से एक प्रेस वार्ता की, जिसमें उन्होंने बिहार सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि बसपा अब सत्ता की ओर निर्णायक क़दम बढ़ा रही है और इस बार बिना बसपा के कोई सरकार नहीं बनने वाली है।

रामजी गौतम ने कहा कि बहन मायावती के नेतृत्व में बसपा का लक्ष्य बिहार से जंगलराज और गुंडाराज को पूरी तरह समाप्त कर एक सशक्त और विकासशील राज्य बनाना है। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में अपराधियों और माफियाओं का राज चल रहा है, और आम जनता भय के साये में जी रही है। सरकारी अस्पतालों में भारी लापरवाही, डॉक्टरों की अनुपस्थिति और गरीबों की बदहाली का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि बसपा की सरकार बनी, तो स्वास्थ्य, शिक्षा और कानून व्यवस्था को उत्तर प्रदेश के पूर्व में मायावती सरकार के मॉडल पर मजबूत किया जाएगा।

वही, पत्रकारों से बातचीत में केन्द्रीय प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने कहा कि बिहार की मौजूदा सरकार ने राज्य को 'महाजंगलराज' की ओर धकेल दिया है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि दलितों, पिछड़ों और वंचित समाज को उनका हक दिलाया जाए। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि गोपालगंज में बाबा साहब की जयंती मनाने पर महिलाओं को सामंती सोच वाले लोगों ने घर में घुसकर बेइज्जत किया, लेकिन सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने कहा कि जब तक बसपा की सरकार नहीं बनती, तब तक इन वर्गों पर अन्याय और अत्याचार जारी रहेगा।

अनिल कुमार ने एलजेपी नेता चिराग पासवान पर भी हमला बोलते हुए कहा कि वे बहुजन समाज के सच्चे प्रतिनिधि नहीं हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या चिराग पासवान बाबा साहब अंबेडकर की विचारधारा को मानते हैं? और अगर मानते हैं, तो दलितों पर हो रहे अत्याचार के मामलों पर कभी खुलकर बोले क्यों नहीं? उन्होंने कहा कि महज टाइटल "पासवान" लगा लेने से कोई बहुजन नहीं बन जाता, बल्कि बहुजन हित में संघर्ष और स्पष्ट स्टैंड ज़रूरी है।

इस संवाददाता सम्मेलन में बसपा के केंद्रीय प्रदेश प्रभारी उमाशंकर गौतम, एडवोकेट सुरेश राव, जिला अध्यक्ष शंकर महतो और महासचिव डॉ. विजयेश कुमार भी मौजूद रहे। सभी नेताओं ने एक स्वर में कहा कि पार्टी अब बूथ स्तर तक संगठन को सक्रिय कर रही है और आगामी चुनाव में बसपा पूरे दमखम के साथ मैदान में होगी। बसपा नेताओं ने जनता से अपील की कि अगर वे एक मजबूत, सुरक्षित और न्यायपूर्ण बिहार चाहते हैं, तो बसपा को समर्थन दें, क्योंकि अब केवल बसपा ही विकल्प नहीं, समाधान है।