कैंसर से पूरी तरह ठीक हो चुके 75 मरीजों को डॉ अभिषेक आनंद ने किया सम्मानित

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

ये सभी मरीज जानेमाने कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक से ही इलाज कराए थे।

Dr. Abhishek Anand felicitated 75 patients who were completely cured of cancer.

पटना: कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ अभिषेक आनंद ने राष्ट्रीय कैंसर सरवाइवल माह के मौके पर कैंसर को पूरी तरह हरा चुके 75 मरीजों को सम्मानित किया। सम्मान समारोह पटना के राजीव नगर स्थित नारायण कैंसर सेंटर में आयोजित किया गया था। सम्मानित हुए लोगों में गला एवं मुंह, फेफड़ा, बच्चेदानी के मुंह, स्तन आदि के कैंसर से जंग जीतने वाले शामिल थे।

ये सभी मरीज जानेमाने कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक से ही इलाज कराए थे। बता दें कि डॉ अभिषेक आनंद के इलाज से अबतक सैंकड़ों लोग जानलेवा कैंसर से स्वस्थ व ठीक हो चुके हैं।

 ऑनकोलाजिस्ट डॉ. अभिषेक आनंद ने इस अवसर पर कहा कि कैंसर एक जानलेवा बीमारी है। इस बीमारी से बिहार सहित पूरी दुनिया में लाखों लोग अपनी जान गंवाते हैं। लेकिन अब यह बीमारी लाइलाज नहीं है। बशर्ते कैंसर की पहचान शुरुआती अवस्था में ही हो जाए तो मरीज पूरी तरह ठीक हो सकता है। उन्होंने कहा कि कैंसर जैसे रोग की पहचान के लिए स्क्रीनिंग करानी चाहिए। इससे कैंसर बीमारी की पहचान शुरुआती अवस्था में ही हो जाती है। उनके मुताबिक बच्चेदानी के मुंह, आंत, फेफड़ा, ब्रेस्ट, प्रोस्टेट आदि के कैंसर में शुरुआती अवस्था में बीमारी की पहचान स्क्रीनिंग से की जा सकती है। नारायण कैंसर सेंटर में भी स्क्रीनिंग की सुविधा उपलब्ध है। लोग यहां भी आसानी से कैंसर की स्क्रीनिंग करा सकते हैं।