Patna News: विपक्ष का काम है जनता के सवालों को सदन में उठाना: श्रवण कुमार अग्रवाल
अग्रवाल ने कहा कि अभी तक जो मतदाता सूची विशेष गहण पुनरीक्षण का अभियान चल रहा है
Patna News In Hindi: पटना, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी एवं दलित सेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने बुधवार को पटना के राज्य कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए चुनाव आयोग और एनडीए सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाया।
अग्रवाल ने कहा कि अभी तक जो मतदाता सूची विशेष गहण पुनरीक्षण का अभियान चल रहा है उस अभियान के तहत चुनाव आयोग एकतरफा कार्रवाई कर रहा है। चुनाव आयोग के द्वारा जो राज्य में एसआईआर कराया जा रहा है उसमें बड़े पैमाने पर धांधली की शिकायत मिल रही हैं। पटना में राज्य निर्वाचन आयोग की जितनी भी बैठके हुई है उसमें हमारी पार्टी और विपक्ष के द्वारा जितने भी सुझाव दिये गये है सारे सुझावो को ताक पर रखकर चुनाव आयोग लोकतंत्र की मूल भावना के साथ खिलवाड़ कर रहा है।
अग्रवाल ने कहा कि चुनाव आयोग की सारी कवायद और संपूर्ण प्रक्रिया केंद्र की सरकार के इशारे पर विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को राजनीतिक लाभ पहुंचाने के लिए किया जा रहा है। श्रवण अग्रवाल ने कहा कि बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन की प्रक्रिया को लेकर नीतीश कुमार के सांसद और विधायक ही सवाल उठा रहे है। जनता दल यू के विधायक और सांसद भी चुनाव आयोग की आलोचना कर रहे है और कह रहे है कि चुनाव आयोग की इस प्रक्रिया के तहत बिहार से बाहर रह रहे और काम कर रहे करोड़ों श्रमिकों और गरीबों के नाम वोटर लिस्ट से कट जायेंगे, यह बेहद ही गंभीर मामला है।
अग्रवाल ने बुधवार को विधानसभा की कार्रवाई में नेता विरोधी दल तेजस्वी प्रसाद यादव को बोलने से रोका गया और विपक्ष की आवाज को विधानसभा में दबाने का जो सत्ताधारी दल के द्वारा प्रयास किया गया है राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी आलोचना करती है। विधानसभा लोकतंत्र का मंदिर है और विपक्ष भी लोकतंत्र का एक महत्वपूर्ण अंग है विपक्ष का काम है जनता के सवालों को सदन में उठाना ऐसे में बुधवार को जो विधानसभा में हुआ। वह लोकतांत्रिक परपंराओं और संसदीय मर्यादाओं के विपरीत सत्ताधारी एनडीए गठबंधन के आरचरण को दर्शाता है।
अग्रवाल ने आगे बिहार में बेतहासा अपराधिक वारदातों और हो रही हत्याओं पर बोलते हुए कहा कि केन्द्र सरकार का कैबिनेट मंत्री ही आज भी लोकसभा के बाहर मीडिया को बयान दे रहे थे कि बिहार में अपराधों का श्रंखला बन गया है, यहां तक बिहार एनडीए गठबंधन में शामिल केन्द्र के उस कैबिनेट मंत्री ने अपने बयान में यह कहा कि हमको बिहार में बम से उड़ाने की धमकी दी जा रही है।
यह राज्य के एनडीए सरकार के मुंह पर करा तमाचा है। पत्रकार वार्ता में पत्रकारों के द्वारा पुछे गए सवाल की उनकी पार्टी राज्य में महागठबंधन में कब शामिल होगी और कितनी सीटो पर विधानसभा का चुनाव लड़ेगी, इस सवाल का जवाब देते हुए श्री अग्रवाल ने कहा कि उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस और केन्द्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष सूरजभान सिंह को पार्टी ने इन सभी मुद्दों पर महागठबंधन के शीर्ष नेताओं से वार्ता करने के लिए अधिकृत कर दिया है और सौहार्दपूर्ण वातावरण में महागठबंधन (इंडिया गठबंधन) में शामिल सभी नेताओं से बातचीत का दौर जारी है और जल्द ही इन सभी बातो पर औपचारिक रूप से एलान कर दिया जायेगा।
संवाददाता सम्मेलन में मुख्य रूप से छात्र रालोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल कुमार यादव, रालोजपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रमोद सिंह, दलित सेना प्रदेश अध्यक्ष धनश्याम कुमार दाहा, प्रदेश महासचिव सह कार्यालय प्रभारी राजेन्द्र विश्वकर्मा सहित अन्य नेता मौजूद थे।
(For more news apart from job of opposition is to raise questions of the public in House Shravan Kumar Agarwal News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)