बिहार में डेटॉल सहयोग से चलाया जा रहा स्वच्छता अभियान

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

सामाजिक कार्यकर्ता सिस्टर डोर्थी फ़र्नान्डिस ने कहा कि साफ सफाई हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है, इसे अंगीकार करना चाहिए।

photo

Patna: शैल प्रदयुम्न सोसाइटी फ़ॉर डेवलपमेंट एंड चेंज द्वारा डेटॉल इंडिया के सहयोग से चलाया जा रहा बिहार में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत आज पटना के कम्युनिटी कॉलेज, पटना वीमेंस कॉलेज, गर्दनी बाग स्लम बस्ती एवं अदालत गंज के स्लम बस्तियों में स्वच्छता के प्रतीक के रूप में डेटॉल साबुन का वितरण किया गया।

इस अवसर पर बोलते हुए बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी, के प्रवक्ता एवं रिसर्च विभाग के चेयरमैन आनन्द माधव ने कहा कि भारत में लोग बीमारियों के प्रति सचेत हैं, स्वास्थ्य के प्रति नहीं। आज कोरोना चला गया और हम कोविड 19 के त्रासदी को भूल गए। हमें स्वास्थ्य के प्रति सचेत और सावधान रहने की ज़रूरत है। इस डेटॉल साबुन का वितरण यही याद दिलाने के लिए  है कि जीवन में स्वास्थ्य सबसे महत्वपूर्ण है, हम स्वस्थ हैं, तो जीवन सुखी है। सामाजिक कार्यकर्ता सिस्टर डोर्थी फ़र्नान्डिस ने कहा कि साफ़ सफ़ाई हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है, इसे अंगीकार करना चाहिए। इस अवसर पर सामाज सेवी रामाशीष राय एवं कमलेश यादव भी उपस्थित रहे।